-सीटों से कम आवेदन आने की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया फैसला

बरेली : बरेली कॉलेज ने ड्राइंग पें¨टग, जॉग्रफी और पॉलीटिकल साइंस (नॉन स्ट्रीम) की कटऑफ वेडनसडे को जारी कर दी। इसके अलावा एमए के 10 कोर्सों में निर्धारित सीटों की अपेक्षा काफी कम आवेदन आने की वजह से उनमें जितने आवेदन आए हैं, उन सभी को सीधे दाखिला देने का फैसला लिया है। यह प्रवेश संबंधित कोर्स वाले विभाग में 12 और 19 नवंबर को सुबह 10 बजे से होंगे।

मूल प्रमाण की फोटो कॉपी लानी होगी

पीजी प्रवेश समन्वयक डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि एमए हिन्दी, उर्दू, दर्शन शास्त्र, इंग्लिश, अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृत, एमए गणित, एमए सैन्य अध्ययन, सांख्यिकी कोर्स में सीटों से कम आवेदन आए हैं। इसलिए कटऑफ नहीं जारी की गई। आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व फोटोकॉपी भी लेकर आनी है। प्रवेश प्रक्रिया में लगे सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने और मेरिट सूची से मिलान करने के बाद ही प्रवेश लें।

कटऑफ : पॉलीटिकल साइंस

ओपेन- ओबीसी - एसटी

67.07 से 58.92 -56.67 से 49.10 -54.65 से 49.72 फीसद

कटऑफ : जॉग्रफी

ओपेन सामान्य महिला डिफेंस/फिजिकल हैंडीकैप

150.129.66 फीसद -129.42 से 121.37 सभी

ओबीसी ओपेन ओबीसी महिला डिफेंस/फिजिकल हैंडीकैप

129.66 से 109.05 फीसद -सभी - सभी

-एससी कैटेगिरी : सभी अभ्यर्थी

कटऑफ : ड्राइंग एंड पें¨टग

ओपेन सामान्य महिला डिफेंस -ईडब्लूएस

158.23 से 135.46 -134.78 से 128.91 -121.77 -121.62 से 121.32 फीसद

ओबीसी ओपेन ओबीसी महिला

135.46 से 124.27 फीसद -121.23 फीसद

एससी कैटेगिरी

ओपेन एससी एससी महिला

135.46 से 120.63 फीसद -119.42 फीसद