-एक्शन के बाद एसएनटीसी में अब 15 दिनों में बिजली विभाग की सिर्फ पहुंची एक शिकायत

BAREILLY: बिजली विभाग में पिछले दिनों कई कर्मचारियों के करप्शन करने पर एक्शन का करंट लगा तो विभाग में करप्शन का वोल्टेज डाउन होने लगा। जो पिछले 15 दिनों में से नो टू करप्शन (एसएनटीसी) सेल में सिर्फ एक शिकायत इसकी गवाह है। जबकि इससे पहले हर दिन बिजली विभाग की शिकायतें एसएनटीसी में पहुंच रही थी। दरअसल, यह फर्क डीएम गौरव दयाल के बिजली विभाग के कर्मचारियों के सस्पेंड व एफआईआर दर्ज करने के एक्शन के बाद आया है।

कर्मचारी खूब लेते हैं रिश्वत

बिजली विभाग में नया कनेक्शन लगवाने और मीटर रीडिंग के नाम पर लिमिट से ज्यादा रुपए की वसूली की जा रही थी। पब्लिक भी झमेले में बचने के लिए कर्मचारियों को एक्स्ट्रा मनी दे देती है। इस धंधे में बिजली विभाग के सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी शामिल होते हैं। डीएम की से नो टू करप्शन सेल भी बिजली विभाग के कर्मचारियों की लगातार शिकायतें पहुंच रही थी।

की थी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने 26 मई को से नो टू करप्शन के तहत पकड़े गए बिजली विभाग के 12 कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश जारी किया। उन्होंने बिजली विभाग के चीफ को सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड करने और प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। यही नहीं रिश्वत लेने से भी कर्मचारी बचने लगे।

ये फंसे थे रिश्वत लेने में

-डीडीपुरम विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी निजाम ने 2 किलोवाट के कनेक्शन पर 2380 रुपए की वजाय 4500 रुपए लिए।

-निजाम ने ही दूसरे मामले में 4500 रुपए लिए।

-मुंशी नगर में 2 किलोवाट कनेक्शन के नाम पर कर्मचारी मुकीम ने 5200 रुपए लिए।

-हजियापुर में मीटर लगाने के नाम पर कर्मचारी मुन्ना और शिशुपाल ने 500 रुपए लिए।

-शहदाना बिजली घर के कर्मचारी मुन्ना ने दूसरे मामले में मीटर लगवाने के नाम पर 800 रुपए लिए।

-तीसरे मामले में भी मुन्ना ने महिला से मीटर लगवाने के नाम पर 500 रुपए लिए।

-राजेंद्र नगर के बिजली घर के कर्मचारी पंकज ने दो किलोवाट कनेक्शन के नाम पर 4500 रुपए लिए।

-मॉडल टाउन बिजली घर के कर्मचारी राजाराम ने 2 किलोवाट कनेक्शन के नाम पर 2380 रुपयों की जगह 3500 रुपए लिए।

-शहदाना बिजली घर के कम्प्यूटर ऑपरेटर रवि मौर्या ने मीटर लगवाने के नाम पर 200 रुपए लिए।

-जगतपुर बिजली घर के कर्मचारी प्रदीप ने 2 किलोवाट कनेक्शन के नाम पर 2380 की जगह 4000 रुपए लिए।

-किला बिजलीघर के कर्मचारी नरेंद्र ने 2380 के स्थान पर 4700 रुपए लिए।

-राजेंद्र नगर बिजली घर के लिपिक शुक्ला जी ने 4899 के स्थान पर 8000 रुपए लिए।

-किला बिजली घर के कर्मचारी आसिफ भाई ने 2380 की जगह पर 4500 रुपए लिए।

-कुतुबखाना बिजलीघर के कर्मचारी रामदास ने 2380 के स्थान पर 5000 रुपए लिए।