बरेली(ब्यूरो)। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने थर्सडे को रविंद्रालय सभागार पुलिस लाइन में मोहर्रम पर्व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि पूर्व में जो भी त्यौहार हुए है, उन्हें शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया है। ठीक उसी तरह से मोहर्रम के आने वाले त्यौहार को सभी लोग मिलजुल कर एवं भाईचारे के साथ मनाएं। कोई व्यक्ति यदि महौल बिगडऩे की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

भाईचारे के साथ मनाएं
कमिश्नर ने कहा कि भाईचारे में बरेली की पहचान है, इस पहचान को कायम बनाए रखते हुए आने वाले श्रावण माह के आखिरी सोमवार व मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्वक से मनाया जाए। कोई भी नई परम्परा न डाली जाए। कहीं पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो उच्च अधिकारियों को जरूर अवगत कराएं। साथ ही कानून व्यवस्था को भी बनाए रखें। कोई व्यक्ति यदि महौल बिगडऩे की कोशिश करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।

न करें शस्त्र प्रदर्शन
कमिश्नर ने कहा कि मोहर्रम के जुलूसों में किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन न किया जाए। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो। उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कह कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक घरों में शासनादेश के अनुसार झंडा फहराएं। साथ ही कहा कि जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों द्वारा किया जाए। बैठक में एडीजी रेंज राजकुमार, आईजी रेंज रमित शर्मा, डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण, समस्त एसडीएम व एडीएम, सीएमओ, विद्युत अधिशासी अभियंता एवं सभी धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।