लगते हैं करीब 150 स्टॉल

बरेली क्लब में लगने वाले मेले में करीब 150 स्टॉल लगते हैं। इसके  अलावा अलग से फूड स्टॉल भी लगाए जाते हैं। यह मेला पिछले 28 वर्षों से लगता आ रहा है और इस बार 29वें मेले की तैयारियां चल रही हैं। मेला कमेटी के द्वारा इसकी डेट 18,19 व 20 अक्टूबर घोषित की गई हैं। बरेली क्लब से तो परमीशन ले ली गई है लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन से अभी मेले की परमीशन नहीं मिल सकी है।

सरकारी जमीन पर कब्जा बना मुसीबत

इसकी मेन वजह बरेली क्लब की जगह में सरकारी व नजूल की जमीन का निकलना है। एसडीएम सदर की जांच में भी जमीन पर कब्जा सही पाया गया। जिसके बाद एडीएम एफआर अरुण कुमार ने 9 सितंबर को जमीन पर कब्जा लेने का आदेश दिया था। बरेली क्लब की तरफ से रिक्वेस्ट पर इस केस की सुनवाई की अगली डेट 15 अक्टूबर रखी गई है। इसलिए परमीशन इस डेट के बाद व डीएम की अनुमति के बाद ही मिल सकती है। अगर 15 को डिसीजन नहीं हुआ तो इतनी जल्दी यहां मेला लगाना आसान नहीं होगा।

'29वें मेले का आयोजन किया जाना है। बरेली क्लब से परमीशन ले ली गई है। एडमिनिस्ट्रेशन से परमीशन के लिए अप्लाई किया गया है। विवाद का मेले से कोई लेना देना नहीं है.'

-दिनेश प्रधान, अध्यक्ष रोटरी विराट दशहरा मेला

'मेला विवादित जमीन पर लगना है। 15 अक्टूबर की सुनवाई के बाद ही कोई डिसीजन लिया जाएगा। डीएम की अनुमति के बाद ही मेला लग सकेगा.'

-अरुण कुमार, एडीएम एफआर