बरेली (ब्यूरो)। सडक़ किनारे जहां-तहां फड़-खोखे लगाकर शहर की खूबसूरती को बिगाडऩे वालों को उजाडऩे के बदले उन्हें कारोबार के लिए स्थाई जगह उपलब्ध कराने के लिए वेंडिंग जोन डवलप किए जाने थे। शासन की इस स्कीम को नगर निगम ने भी हाथोंहाथ लिया था और कागजों में 13 वेंडिंग जोन डवलप किए जाने का प्लान बन गया। इसके बाद एरिया वाइज वेंडर्स का भी चयन हो गया और उन्हें वेंडिंग जोन में जगह उपलब्ध कराने का सपना भी दिखा दिया गया। इसके बाद वेंडिंग जोन डवलप करने को लेकर नगर निगम इस कदर सुस्त पड़ गया कि शहर में मात्र पांच जगहों पर ही वेंडिंग जोन बना सका है। इन जगहों पर भी उसके वेंडिंग जोन पूरी तरह सक्सेस नहीं हो सके। अन्य आठ जगहों पर वेंडिंग जोन डवलप नहीं होने से शहर की सडक़ों को फड़-खोखों से निजात नहीं मिल सकी है। नगर निगम के इस लचर रवैये से न तो वेंडर्स का भला हुआ और न ही शहर खूबससूरत बन सका।

रास नहीं आया वेंडिंग जोन
नगर निगम ने जो पांच वेडिंग जोन डेवलप किए हैं उनमें भी वेंडर नहीं पहुंचे। सिर्फ बरेली कॉलेज गेट के पास, कुतुबखाना और आईवीआरआई रोड के वेंडिंग जोन्स में ही कुछ वेंडर्स कारोबार करने पहुंच। सैटेलाइट के पास बना वेडिंग जोन तो आबाद ही नहीं हो सका। यहां मेन रोड पर जिन वेंडर्स को जगह मिली, उन्होंने तो कारोबार जमा लिया, पर जिनको अंदर की ओर जगह मिली, वह वहां नहीं पहुंचे। वेंडर्स का कहना है उन्हें एक तो बहुत कम जगह मिली है, दूसरा रोड से अंदर की ओर कोई खरीदारी को आता ही नहीं है। ऐसी ही खामियों के चलते दूसरी जगहों पर भी वेंडिंग जोन पूरी तरह आबाद नहीं हो सके हैं।

सैटेलाइट बस स्टेशन
सैटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन के पास 40 से अधिक वेंडर्स के लिए वेडिंग जोन बनाया गया। इसका मकसद रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाना था। नगर निगम ने वेडिंग जोन बनाकर वेंडर्स को आवंटित भी कर दिया था। आवंटन के बाद भी वहां पर वेंडर्स ने अपने फड़ और ठेला नहीं लगाए। वह आज भी रोड किनारे ही फड़ और ठेला लगाए हुए हैं। इससे रोड को अतिक्रमण से निजात नहीं मिल सकी और लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भी बने वेंडिंग जोन
बरेली कॉलेज गेट, कुतुबखाना बाजार और आईवीआरआई रोड किनारे पर भी नगर निगम ने वेंडिंग जोन डेवलप कर दिए हैं। इसमें बरेली कॉलेज गेट, आईवीआरआई गेट और कुतुबखाना पर वेडिंग जोन में जरूर वेंडर्स ने बिजनेस शुरू कर दिया है, पर यहां भी वेंडिंग जोन के बाहर तक अतिक्रमण कर रखा है। यहां वेंडर्स वेडिंग जोन में कम और बाहर अधिक बिजनेस कर रहे हैं।

वेंडरों को दी जाती है सुविधा
नगर निगम में रजिस्टर्ड वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 80 हजार रुपए का लोन भी दिया जाता है। यह लोन डूडा ऑफिस में ऑनलाइन अप्लाई करने और वेरिफिकेशन के बाद दिया जाता है। नगर निगम के अफसरों की मानें तो 30 हजार वेंडरों को अब तक लोन दिया जा चुका है। वेंडरों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए अभी और वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें भी पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल सके।

यहां बनेंगे वेंडिंग जोन
किला फ्लाईओवर के नीचे
प्रेमनगर में सीआई पार्क के सामने
बदायूं रोड फ्लाईओवर के नीचे
चौधरी तालाब फ्लाईओवर के नीचे
मॉडल टॉउन कुष्ठ आश्रम के पास
सैटेलाइट बस स्टेशन पर मिलिट्री कैंपस की दीवार के पास
शाहजहांपुर रोड फ्लाईओवर के नीेचे
आजाद इंटर कॉलेज से शेर वाले पार्क के बीच
बरेली कॉलेज पूर्वी बाउंड्री गेट
मिनी बाईपास रोड पर सेंट्रल जेल के दक्षिण में
श्यामगंज पुल के नीचे
डेलापीर मंडी के सामने
100 फुटा रोड पेट्रोल पंप और राजकीय उद्यान की दीवार के पास

शहर में कुल 13 वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं। इनमें से पांच वेंडिंग जोन को विकसित कर वेंडरों को आवंटित भी कर दिया है। वेंडिंग जोन में ही वेंडर अपना काम करें, इसके लिए लगातार प्रयास भी किए जाते हैं।
-अजीत कुमार, अपर नगर आयुक्त