बरेली (ब्यूरो)। पड़ोसी की लापहवाही की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई। बाकरगंज के शमशाद उर्फ बब्लू ने घर के दरवाजे पर करंट दौड़ा रखा था। चार साल की इब्जा खेलते हुए दरवाजे तक पहुंच गई। तभी उसे जोर का करंट लगा। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मुहल्ले वालों ने बब्लू को जमकर कूटा। बाद में पुलिस ने किसी तरह से गुस्साई भीड़ से उसे आजाद कराया। बब्लू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ किला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हुआ है कि वह कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहा था।

मौके पर ही हो गई मौत
इब्जा के पिता निजामुद्दीन के सऊदी अरब में रहते हैैं। वह घर के बाकी लोगों के साथ किला थाना के बाकरगंज में रहती थी। मासूम के चाचा इरफान रजा ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी शमशाद उर्फ बबलू ने घर की छत समेत कई जगह बिजली के तार खुले छोड़ रखे हैं। इसको लेकर कई बार उसे समझाया भी गया, लेकिन वह नहीं माना। शुक्रवार को उसने घर के दरवाजे पर करंट दौड़ा दिया। शाम को बाकी बच्चों के साथ खेल रही इब्जा दरवाजे के संपर्क में आ गई। दरवाजे से छूते ही उसे जोर का करंट लगा। इससे इब्जा की मौके पर ही मौत हो गई।

भीड़ ने जमकर पीटा
इब्जा की हालत देखकर साथ खेल रहे बच्चे घबरा गए। उन्होंंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए। करंट से बच्ची की मौत का पता चलते ही बब्बू मौके से भागने लगा। जमा हुई भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। तभी किसी ने बच्ची की मौत की सूचना किला थाने को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बब्लू को बचाया। पुलसि लहूलुहान हालत में उसे साथ ले गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करता था बिजली चोरी
एसडीओ किला महेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपित का कनेक्शन नहीं था। उसका मीटर बकाये की वजह से उखाड़ा जा चुका था। संभवत: वह कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। तभी दरवाजे पर करंट दौड़ा और इससे बच्ची की जान चली गई

की जा रही कार्रवाई
मासूम के चाचा के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित के विरुद्ध एफआईआर लिखी गई है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- राजीव कुमार, इंस्पेक्टर, किला