- निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत पर सैंपल लेने के निर्देश

- पीलीभीत-बरेली-बदायूं-मथुरा मार्ग सामग्री का लिया जाएगा सैंपल

BAREILLY: निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर आपत्ति जताए जाने का यह कोई नया मामला नहीं है लेकिन अब शासन ने ऐसे में निर्माण कार्यो में निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में हुए कई बड़े निार्मण कार्यो की गुणवत्ता की जांच के आदेश शासन से मिले हैं। अब इस कड़ी में पुल व भवन निर्माण की जांच के आदेश हो गए हैं। निर्माण सामग्री का नमूना लेकर उसकी जांच पीएमजीएसवाई लैब में कराई जाएगी।

इन निर्माण कार्यो की होगी जांच

बरेली में पीलीभीत-बरेली-बदायूं राज्य मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के दौरान रामगंगा नदी पर दीर्घ सेतु का निर्माण हो रहा है। जिसकी निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। इसका निर्माण उप्र राजकीय सेतु निगम कर रहा है। साथ ही, राजकीय पॉलीटेक्निक सेंथल का निर्माण की गुणवत्ता की जांच होगी। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस है। सीडीओ शिव सहाय अवस्थी ने डीडीओ व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम को यह जांच सौंपी है। अन्य निर्माण कार्यो के जांच की सूची तैयार हो रही है।

सैंपल जल्द लिया जाएगा। इसे टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। लैब से मिली जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

राम रक्षपाल यादव, डीडीओ