(बरेली ब्यूरो)। डीपीएस में शनिवार को एलुमनाई मीट का आयोजन हुआ। इसमें सत्र 2008 से लेकर सत्र 2020 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। अधिकांश छात्र किसी ना किसी मुकाम को हासिल कर चुके थे। उनका विद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। एलुमनाई छात्रों ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस भी दी। एलुमनाई छात्रों ने वर्तमान छात्रों को प्रेरणा देने का काम भी किया तथा अपने अनुभवों को भी उनसे साझा किया। बताया कि कैसे लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।

साझा किए अनुभव
कार्यक्रम में वह छात्र जो नहीं आ सके उन्होंने ऑनलाइन मोड पर भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें लेफ्टिनेंट सुधांशु सिंह, प्राची गुप्ता रिसर्च एसोसिएट, शिवम भटनागर वर्णिका भटनागर (एमबीबीएस) यश खंडेलवाल सीए आदि ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने बताया की वर्षों से बिछड़े छात्रों एक दूसरे से मिलकर काफी भावुक हुए तथा अपनी खुशी भी जाहिर की। इस कार्यक्रम में एलुमनाई छात्रों के साथ डीपीएस बरेली की एलुमनाई टीचर्स को भी आमंत्रित किया गया था। जिसमें वाइस प्रिंसिपल राजीव सावंत (डीपीएस बदायूं ) अपर्णा गायन, मनोज पाठक( प्रिंसिपल सेंट थॉमस रामपुर ) आदि भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में वैशाली पाठक, आभा भारद्वाज, शिल्पी टंडन, विपिन अरोड़ा, उमेर काजी, संतोष करण ,विमल मिश्रा आदि का सहयोग रहा।