फरीदपुर: असलहाधारी बदमाशों ने फ्राइडे रात 12 बजे एक आश्रम पर धावा बोलकर आश्रम के अध्यापकों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। पीडि़तों ने बताया कि लुटेरों ने 65 हजार रुपए की नकदी और पांच मोबाइल फोन लूट ले गए। लूट करने के बाद लुटेरे सभी को कमरे में बंद करके धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने लुट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बदमाशों की संख्या चार थी

थाना क्षेत्र के गांव जेड में काफी समय से बच्चों को पगला नन्द शिक्षा संस्थान में नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। इस संस्थान में पांच अध्यापक रहते हैं। फ्राइडे रात लगभग 12 बजे चार असलहाधारी बदमाश आश्रम में घुस आए। इसके बाद आश्रम में सो रहे सुरेश को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने दूसरे कमरे में सो रहे स्वामी पगला नन्द को सुरेश से बुलवा लिया। स्वामी व दो अन्य शिष्य गेट खोलकर कमरे से बाहर आये तो बदमाशो ने उन्हें भी गन प्वाइंट पर ले लिया। पंगला नन्द ने बताया कि बदमाश आश्रम के निर्माण को रखे 65 हजार रुपए व पांच मोबाइल लूट ले गए। सुबह होने पर गांव का नन्दराम खेत पर जाते समय से आश्रम के नल पर पानी पीने पहुंचा, तो कमरे से आवाज लगाकर दरवाजे को खुलवाया। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण आश्रम पर पहुंचे सूचना पर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ खेतों में कॉम्बिंग की लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लगी।