- एफएसएसआई हेडक्वार्टर से मिले निर्देश के मुताबिक खाद्य पदार्थो के भरे जा रहे सैंपल

BAREILLY:

पिछले दिनों किचन किंग बन चुकी मैगी में मिलावट के बाद फूड ड्रग सेफ्टी अथॉरिटी विभाग ने कमर कस ली है। विभाग को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया 'एफएसएसआई' से मिली नोटिस के बाद से सिटी में खाद्य पदार्थो पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। ऐसे में विभाग की ओर से खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग के लिए अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत खाद्य पदार्थो में नूडल्स, दूध, खोया और पनीर के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस क्रम में फ्राइडे को भी शहर के विभिन्न एरिया के दूधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कई सैंपल भरकर जंाच के लिए लखनऊ भेज दिया है। इसमें सेटेलाइट बस अड्डा, सुभाषनगर समेत करीब 6 स्थानों से सैंपल भरे गए। वहीं, करीब तीन दिन पहले मदर डेयरी के दूध में सॉलिड नॉट फैट यानि एसएनएफ की मात्रा अधिक पाए जाने के बाद विभाग ने अन्य ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं। ऐसे में थर्सडे को विभाग के अधिकारियों ने अमूल, पराग, नोवा और मदर डेयरी के 6 सैंपल भरे थे। वहीं, अभिहीत अधिकारी अजय जायसवाल ने बताया कि हेडक्वार्टर से मिले आदेश के तहत खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे जा रहे हैं। मिलावटखोरी और घटिया सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।