फैक्ट एंड फिगर
73 केंद्रों पर स्टार्ट किया गया अभियान
30 सितंबर तक वयस्कों को लगाई जाएगी डोज
31,38,337 व्यक्तियों को लगाने का लक्ष्य

बरेली(ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार से जिले के 73 केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने वयस्कों को कोविड की बूस्टर डोज फ्री में लगाना शुरू किया। डोज लगवाने के लिए सेकेंड डोज का प्रमाण पत्र, पंजीकृत मोबाइल नंबर और आधार कार्ड ले जाना जरूरी है। शुक्रवार तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को ही बूस्टर डोज फ्री लगाई जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग 30 सितंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज फ्री लगाएगी। जिला अस्पताल में पहले दिन 126 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

75 दिनों के लिए फ्री अभियान
सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से 18 साल से ऊपर वालों को पी्रकॉशन डोज दी जाएगी। सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 31,38,337 व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य है। कोविड बूस्टर डोज लगवाने का समय अंतराल सरकार की ओर से नौ माह के बजाय छह माह कर दिया गया है। अगले 75 दिनों तक लोगों को नि:शुल्क टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ। इसका शुभारंभ विधायक डीसी वर्मा ने सीबीगंज यूपीएचसी में बूस्टर डोज लगवा कर किया।

कराएं वैक्सीनेशन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। पवन कपाही ने बताया सरकार द्वारा शुक्रवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज लगाना शुरू किया गया है। जिले में बूस्टर डोज 73 केंद्रों पर लगाई जा रही है। पब्लिक को इसके लिए आगे आने की जरूरत है। कोविड की संभावित लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। अभी तक जिले में 18 से 59 वर्ष के लोगों को पेड प्रिकॉशन डोज दो हॉस्पिटल में ही लगाया जा रहा है। जिनमें से एक स्टेडियम रोड स्थित खुशलोक हॉस्पिटल, दूसरा रामपुर गार्डन स्थित अतुल लतिका हॉस्पिटल है। यहां वैक्सीनेशन कराने के लिए एक अमाउंट तय किया गया है। इन हॉस्पिटल्स में वैक्सीनेशन लगवाने की शुरुआत 10 अप्रैल से हुई थी।

डोज लक्ष्य उपलब्धि प्रतिशत
18 वर्ष से अधिक फस्र्ट डोज 3211005 3350190 104.33
18 वर्ष से अधिक सेकेंंड डोज 3211005 3292418 102.54
15 से 17 फस्र्ट डोज 311989 313234 100.40
सेकेंड डोज 311989 255532 81.90
12 से 14 फस्र्ट डोज 188431 188481 100.03
सेकेंड डोज 188431 143088 75.94
प्रिकॉशन डोज 458496 75413 16.45

लगवाई बूस्टर डोज बूस्टर डोज अब तक पेड थी। इसलिए काफी लोग लगवा नहीं पा रहे थे। सरकार की यह बेहतरीन पहल है। सबको आगे आकर बूस्टर डोज लगवानी चाहिए।
-रजत मेहरोत्रा

सरकार की ओर से बूस्टर डोज फ्री करने से लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। मुझे फ्री डोज लगाए जाने की जानकारी हुई थी। इसलिए पहले दिन ही बूस्टर डोज लगवाने आ गया।
-आकाश मेहरोत्रा

75 दिनों के लिए सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फ्री बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। कोविड की संभावित लहर से बचाव के लिए पब्लिक को आगे आने की जरूरत है।
-डॉ। पवन कपाही, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी