-एफएसडीए की टीम ने नामी कारोबारी के प्रतिष्ठान में मारा छापा

-चार दिन पहले ट्रैफिक पुलिस के जरिए पकड़ा गया था देशी घी

बरेली-देशी घी खाने के शौकीन लोग सावधान हो जाएं, क्योंकि शहर में देशी घी के नाम पर मिलावटी घी का बड़ा कारोबार चल रहा है। एफएसडीए की टीम ने मंडे को नामी घी कारोबारी के प्रतिष्ठान में छापेमारी की तो वहां से बिना लेवल, पैकेजिंग व पैकिंग डेट का 85 टिन देशी घी मिला है। टीम ने मौके से एक सैंपल लेकर 1273 किलो देशी घी को सीज कर दिया है। एफएसडीए की टीम ने 4 दिन पहले भी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से बिना लेवल का 150 टिन देशी घी पकड़कर सीज किया था।

घी की क्वालिटी पर संदेह

मंडे को फूड इंस्पेक्टर सोमनाथ कुशवाहा और एसएसडी सच्चन ने आलमगिरीगंज घी मंडी में मैसर्स श्यामा घी फर्म के यहां पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर 85 टिन देशी घी मिला, जिसपर न तो कोई लेवल था और न ही पैकेजिंग और पैकिंग डेट थी। यह घी शुभम ट्रेडर्स देशी घी मर्चेट, सरदार पटेल मार्ग मोहल्ला मोहन कासगंज के द्वारा सप्लाई किया गया था। टीम को देशी घी की क्वालिटी में संदेह लगा, जिसके चलते मौके से एक सैंपल लिया गया। मौके पर करीब चार लाख की कीमत का घी सीज कर दिया गया। यह घी फर्म के मालिक सुधीर खंडेलवाल की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले जो देशी घी पकड़ा गया था, उसकी सप्लाई धौलपुर राजस्थान से सप्लाई किया गया था।