सॉल्युशन ही सॉल्युशन हैकंफ्यूजन की तो बात नहीं

मुझे ग्लैमर वल्र्ड बहुत अच्छा लगता है। फैशन इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स बेहतर होगा। मैंने इंटर से बीकॉम किया है। मार्केट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं। आई नेक्स्ट के एजुकेशन एक्सपो में कुछ इसी तरह की क्वेरीज को लेकर स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स पहुंचे। फिनिक्स मॉल में आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन एक्सपो का इनॉगरेशन रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल ने किया। डिफरेंट एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स के स्टॉल पर दिनभर बरेलियंस का आना जाना लगा रहा।

इन इंस्टीट्यूट्स ने लगाए स्टॉल

एजुकेशन एक्सपो में सिटी के एक दर्जन से ज्यादा इंस्टीट्यूट्स ने अपने स्टॉल लगाए। इंस्टीट्यूट्स के काउंसलर ने स्टूडेंट्स की हर किस्म की क्वेरीज का बखुबी जवाब दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स की डिमांड और इंट्रेस्ट के अनुसार कोर्सेज सुझाए और उनकी पूरी डिटेल बताई। एक्सपो में इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, श्री सिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुरू द्रोणाचार्य, रोहिला कॉलेज, ओरियन एडुटेक, फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, आईआईएफटी, एनआईओएस कॅरियर प्लस इंस्टीट्यूट, प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, एएनए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट स्टडीज, विस्ता एज एंड करियर, इंडो एमेरिकल एकेडमी, ने अपने स्टॉल्स लगा रखे हैं। इसके साथ ही आईसीएल और उज्जवल टेलीकम्यूनिकेशंस की तरफ से गिफ्ट, चिल एक्स और किप्पस की तरफ से बेवरेजेस स्पांसर किए गए थे। वहीं दी मैनोर हॉसपिटैलिटी, इवेंट राइडर्स इवेंट, प्रकाश आर्ट आउटडोर और फीनिक्स यूनाइटेड वेन्यू पार्टनर रहे।

ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट जरूरी

एजुकेशन जॉब के लिए नहीं, बल्कि जीवन संपन्न, विविधतापूर्ण और सृजनात्मक बनाने के लिए होनी चाहिए। यह कहना है एजुकेशन एक्सपो के चीफ गेस्ट रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल का। उन्होंने कहा शिक्षित व्यक्ति से ही समाज तरक्की करता है और वह शिक्षा के साथ ही वह स्वयं को भी पूर्ण करता है। प्रो। मुजम्मिल ने आई-नेक्स्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि एजुकेशन एक्सपो में नेक्स्ट जेनरेशन क रियर ऑप्शंस क ो भी इंट्रोड्यूस किया गया है, यह अच्छी बात है। कुछ साल पहले तक कंप्यूटर की पढ़ाई केवल कं प्यूटर साइंस के  नाम से होती थी, अब तो एनिमेशन, ग्राफिक्स, वेबसाइट डिजाइनिंग जैसे तमाम अलग-अलग क ोर्स मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि एजुकेशन ऐसी होनी चाहिए जिससे ह्यूमन और ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट दोनों ही हों। ह्यूमन डेवलपमेंट मीन्स व्यक्ति की अपनी नीड्स को पूरा करना। वहीं ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट का अर्थ व्यक्ति का प्रोडयूसर के रूप में सामने आना है, इससे समाज में प्रोग्रेस होती है। वहीं ह्यूमन डेवलपमेंट के बाद व्यक्ति केवल एक कंज्यूमर बन कर रह जाता है।

किन-किन कोर्सेज की मिल रही इंफॉर्मेशन

एक्सपो में एजुकेशन करियर के रिलेटेड सभी फील्ड की इंफॉर्मेशन दी जा रही है। मैनेजमेंट में एमीबीए, बीबीए, इंजीनियरिंग में कम्प्यूटर साइंस, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल समेत सभी ट्रेड, फैशन डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया, मास मीडिया, यहां तक की यूजी लेवल के सभी कोर्सेज की डिटेल इंफॉर्मेशन एजुकेशन एक्सपर्ट द्वार प्रोवाइड करवाई जा रही है। एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी कोर्सेज की जानकारी पाकर स्टूडेंट्स ओर पेरेंट्स के चेहरे खिलखिला उठे।

अपनी शंकाओं को दूर किया स्टूडेंट्स ने

आई नेक्स्ट के एजुकेशन एक्सपो में स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स करियर को लेकर ढेरों क्वेरीज लेकर पहुंचे। इंस्टीट्यूट्स के काउंसलर्स ने उनकी क्वेरीज का बखूबी जवाब देते हुए डाउट्स को न केवल दूर किया, बल्कि एजुकेशन करियर की बेहतर राह भी सुझाई। स्टूडेंट्स की कुछ इस तरह की क्वेरीज थीं।

-मार्केटिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से कोर्सेज की

ज्यादा डिमांड और स्कोप है.

-मार्केटिंग फील्ड में करियर सेट करने के लिए यूजी लेवल पर ही प्रोफेशनल कोर्स करना बेहतर रहेगा या फिर पीजी लेवल पर।

-फैशन इंडस्ट्री का स्कोप कितना है। इस फील्ड के लिए कितने प्रकार की कोर्सेज उपलब्ध हैं।

-मास मीडिया में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स करना बेहतर रहेगा कि डिग्री कोर्स।

-इंजीनियरिंग में कितने प्रकार के कोर्स मौजूद हैं और इंडस्ट्री में किसकी ज्यादा डिमांड है।

-हाईस्कूल और इंटर पास करने के लिए रेग्यूलर के अलावा और कितने प्रकार के ऑप्शंस हैं।

-यूजी लेवल पर रेग्यूलर कोर्स करना ज्यादा बेहतर होगा कि

स्पेशलाइज्ड ऑनर्स कोर्स।

-काम करने के साथ भी क्या प्रोफेशनल कोर्स किया जा सकता है।

स्पॉट रजिस्ट्रेशन और स्कॉलरशिप के भी हैं बेटर ऑप्संस

सभी इंस्टीट्यूट्स अपने स्टॉल पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। स्टूडेंट्स को जो कार्स पसंद आ रहे हैं उनकी फीस समेत डिटेल लेकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा भी यहां दी जा रही है। यही नहीं कुछ इंस्टीट्यूट्स ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने पर स्कॉलरशिप का भी ऑफर दे रहे हैं।

Tody in expo

लाइव रॉक बैंड परफॉर्मेंस

एजुकेशन एक्सपो में सैटरडे को लाइव रॉक बैंड परफॉर्मेंस भी ऑर्गनाइज की जाएगी। इसके लिए यहां ग्रेविटी रॉक बैंड के शॉविक अपने बैंड के साथ स्टूडेंटस को रॉक करेंगे। शॉविक के साथ उनके  बैंड मेंबर्स सिद्धार्थ, अंकुर, विवियन और राघव भी परफार्म करेंगे।

बंपर ड्रा का रिजल्ट

एजुकेशन एक्सपो में रजिस्टे्रशन कराने वाले स्टूडेंटस का बंपर ड्रा भी सैटरडे को होना है। आप भी जल्दी से एक्स्पो में रजिस्टे्रशन कराएं। ताकि बंपर ड्रा जीतने का मौका मिल सके। यहां आपक ो एक्सपो में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जहां बेहतरीन करियर इन्फार्मेशन मिलेगी वहीं बंपर ड्रा में शामिल होने का मौका भी मिलेगा।

गिफ्ट से एक्साइटमेंट

फीनिक्स मॉल में शुरू हुए आई नेक्स्ट के एजुकेशन एक्सपो में राइट आंसर पर और 50वें रजिस्ट्रेशन पर स्टूडेंटस को एक्साइटेड गिफ्ट्स भी दिए गए। एक्सपो के स्टेज पर एंकर के क्वेचंश के आंसर करने के लिए स्टूडेंटस की भीड़ जुटती रही। वहीं जिन स्टूडेंट्स ने डिफरेंट कॉलेज के स्टॉल्स पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, उन्हें भी गिफ्ट्स डिस्ट्रीब्यूट किए गए.  पूरे दिन एक्सपो में स्टूडेंटस अपने बेहतर करियर के लिए इंफॉर्मेशन लेने के साथ-साथ रजिस्टे्रशन कराने के लिए भी क्रेजी दिखे.  रजिस्ट्रेशन सैटरडे को भी जारी रहेगा।

यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा। मैंने क्लास टेंथ पास किया है। यहां मुझे कंप्यूटर्स और और स्पीकिंग क्लासेज के बारे में जानकारी मिली है। यह जॉब में काफी हेल्पफुल होगा।

यहां बहुत सी जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर मिल रही है। यह बहुत अच्छा है। सिटी में ऐसे एक्सपो से स्टूडेंट्स को क रियर ऑप्शंस चूज करने में काफी हेल्प मिलेगी।

- उमा, स्टूडेंट

बेटी अभी क्लास 10 में आई है। हम यहां उसके लिए करियर ऑप्शंस की जानकारी लेने आए हैं। यहंा हमें ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा भी नेक्स्ट जेनरेशन कोर्सेस की जानकारी भी मिली है।

- नवनीत, पेरेंटस

एजुकेशन एक्सपो बहुत अच्छा है। मैं अपनी सिस्टर्स के साथ यहां आई हूं। यहां मुझे बहुत सारी इंफार्मेशंस मिली हैं। मेरी सिस्टर को फै शन डिजायनिंग में ग्रेजुएशन का कोर्स अच्छा लगा है।

- डॉ। गुरफराह, गार्जियन

यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। स्टूडेंट्स के फेवर में सिटी में ऐसे एक्सपो लगते रहने चाहिए। यहां उन्हें हर तरह की कॅरियर इंफार्मेशन एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाती है। यह काफी अच्छा है।

- डॉ। नीलू, गार्जियन