बरेली (ब्यूरो)। मीरगंज में नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण हादसे में बाइक सवार युवक व युवती की मौत हो गई। दोनों निजी अस्पताल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए मुरादाबाद जा रहे थे। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द के पास रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ऐसे हुई दुर्घटना
फतेहगंज पचिमी थाना क्षेत्र के गांव मढ़ौली निवासी 19 वर्षीय कपिल गंगवार पुत्र रमेश बरेली के एक अस्पताल में काम करता था। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव चकदहा भगवतीपुर निवासी 24 वर्षीय सुमन गंगवार पुत्री रामलाल उसकी फ्रेंड थी। गुरुवार की सुबह कपिल बाइक से मुरादाबाद में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलाने के लिए जा रहा था। करीब पौने दस बजे मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द में पेट्रोल पंप के पास सोहराबगेट डिपो बस ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी सुमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए मिलक के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां पर उपचार के दौरान उस ने भी दम तोड़ दिया।

दोनों परिवारों में मचा कोहराम
हादसे में युवक व युवती की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में दोनों के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपित चालक फरार
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ इक_ी हो गई। भीड़ का फायदा उठा कर आरोपी चालक मौके पर ही बस छोडक़र फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और रोडवेज को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दिया था त्यागपत्र
मृतक कपिल के भाई अरविंद ने बताया कि कपिल और सुमन पहले बरेली के एक निजी अस्पताल में साथ काम करते थे। जहां से दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद सुमन वहां से काम छोडक़र मिलक के एक निजी अस्पताल में काम करने लगी, जबकि कपिल बरेली में काम करता था। एक माह पहले सुमन ने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया। गुरुवार की सुबह कपिल मुरादाबाद एक अस्पताल में उसका इंटरव्यूह दिलाने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए।

बोले अधिकारी
युवक के पिता की ओर से कंप्लेंट की गई है। उसके आधार पर सोहराबगेट डिपो की बस के अज्ञात चालक के अगेंस्ट एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए र्हंै।
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात