बरेली (ब्यूरो)। कैंट के ठिरिया में कृष्णा कॉलोनी के पास युवती की खून से लथपथ लाश अर्धनग्न हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी से पुलिस में भी हडक़ंप मच गया। मौके पर एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सीओ सिटी श्वेता यादव के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई। अधिकारियों ने निर्देश पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस की कोशिश के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती का रेप के बाद मर्डर किया गया है।

पुलिस बूथ से 200 मीटर दूर पर मिली लाश
कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां रोड पर पुलिस बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर आम के बाग में अज्ञात युवती लाश बरामद हुई। युवती के गले में गहरा जख्म मिला, जिससे अनुमान लगाया गया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई। घटना की जानकारी पर कैंट इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह मौके पर पहुंच गए। युवती की अर्धनग्न गला रेती हुई लाश मिलने और रेप की आंशका से अधिकारी सकते में आ गए। इसकी जानकारी पर एसएसपी समेत तमात पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने की भी कोशिश की, पर न तो उसकी शिनाख्त हो सकी और न ही हत्यारों का कोई क्लू मिला। माना जा रहा है कि पुलिस से पहले शव को देखने पहुंची लोगों की भीड़ ने कई साक्ष्य नष्ट कर दिए। यही वजह है कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को कोई क्लू नहीं मिला। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने अज्ञात में पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की उम्र करीब 25 साल
युवती की लाश को देखकर उसकी उम्र करीब 25 वर्ष आंकी गई। उसका शरीर दुबला-पतला और रंग गोरा था। उसकी लंबाई करीब साढ़े पांच फिट थी। मृतका पीले रंग का कुर्ता और सफेद सलवार पहने थी, जिस पर सफेद चमकीले फूल और पत्तियां कढ़ी हुई थीं। उसके पैरों में बादामी रंग के मौजे और बांये पैर में काले रंग का धागा बंधा था।

गले पर 6 सेमी। कट का घाव
हत्यारों ने युवती का पूरा गला नहीं रेता है। उसके गले पर दांयी ओर करीब छह सेंटीमीटर गहरा कट का घाव था। अनुमान लगाया गया कि यह कट घरेलू चाकू का होगा। जबकि बायीं ओर गला पूरी तरह सुरक्षित है।

चेहरे पर चार कट के निशान
हत्यारों ने युवती का चेहरा बिगाडऩे की कोशिश की, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके। यही वजह है कि हत्यारों ने उसके गाल पर दायीं ओर चार जगह कट लगा दिए। इससे उसका चेहरा सही से नहीं पहचाना जा रहा था।

गाड़ी में हो सकता है जूता
जिस जगह युवती की लाश मिली, उस जगह के आसपास पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की। युवती के पैर में मौजे होने से पुलिस उसकी चप्पल या जूते भी मौक पर तलाश रही थी, पर काफी देर छानबीन के बाद वह नहीं मिले। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि उसके फुट वियर हत्यारों के वाहन में ही छूट गए होंगे।

नहीं मिला कोई गहना
मृतका के शरीर पर कोई भी गहना नहीं मिला। उसके नाक, कान में भी कुछ नहीं था तो पैर से पायल और बिछिया भी गायब था। हाथों में चूडिय़ां भी नहीं थी। ऐसी स्थिती में यह कयास लगाए जा रहे है कि हत्यारों ने युवती की हत्या के बाद उसके गहने भी लूट लिए।

गला दबाकर हत्या, मिले टायर के निशान
शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि हत्यारों ने युवती की गला दबाकर हत्या की। युवती जिंदा न रह जाए, इस लिए उसका एक तरफ से गला रेत दिया। हत्या कहीं और हुई है। क्योंकि अगर मौके पर ही हत्या की गई होती तो जमीन पर संघर्ष के निशान भी मिलने चाहिए था और खून भी बिखरा हुआ मिलना चाहिए था, पर पुलिस को मौके पर ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस को मौके से कुछ दूरी पर टायर के निशान जरूर मिले हैं। इससे यह माना जा रहा है कि हत्यारे फोर व्हीलर से आए होंगे और शव फेंककर फरार हो गए होंगे।

40 मीटर तक पहुंचा डॉग
मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया था। इस दौरान डॉग को युवती का मौजा सुंघाया गया। उसकी गंध सूंघने के बाद डॉग करीब 40 मीटर दूर तक पहुंचा जहां टायरों के निशान मौजूद थे। इसके बाद डॉग वापस लौट आया।

जगह से वाकिफ होंगे कातिल
युवती की जिस जगह पर लाश मिली है वहां से मेन रोड दौ सौ मीटर दूर है। जबकि एक स्कूल वहां से करीब सौ मीटर की दूरी पर है। यहां पर शाम छह बजे बाद से ही आवाजाही लगभग बंद हो जाती है। यह इलाका वीरान होने से यहां रात में आम स्थानिय तो छोड़ो बाहर से भी कोई पहुंचने की हिम्मत नहीं कर सकता है। किसी अंजान को इस जगह के बारे में आसानी से जानकारी भी नहीं होगी। यहीं वजह है कि माना जा रहा है कि हत्या करने वाले पहले से ही इस जगह के बारे में जानते थे। वह यह भी जानते थे कि बाग में रात को किसी भी समय लाश फेंकी जा सकती है।


सीसीटीवी फुटेज खंगाले
घटना स्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक स्कूल है। जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे है। पुलिस उन सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। अगर हत्यारे वहां से गुजरे होंगे तो वह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए होंगे।

जुआरी और खननकर्ता जगह से वाकिफ
युवती की लाश जिस बाग में मिली है, वह आबादी क्षेत्र नहीं है। इसके चलते ही यहां से खनन भी किया जाता है और जुआरी भी यहां जुआ खेलने पहुंचते हैं। जानवर चराने वाले भी यहां रोज ही आते हैं। यही लोग यहां की भौगोलिक स्थिति से ज्यादा वाकिफ रहते हैं।

आज होगा पैनल पोस्टमार्टम
युवती की हत्या का मामला सस्पेक्टेड होने से पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराने का निर्णय लिया है। सीओ सिटी श्वेता यादव ने बताया कि मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस हर प्रयास करेगी। पैनल से पास्टमार्टम कराने का निर्णय भी इसीलिए लिया गया है।


आम के बाग में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ। मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
राहुल भाटी, एसपी सिटी