जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच पर मनाया गया एनुअल फंक्शन

बरेली:

श्री गुलाब राय मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच का सैटरडे को एनुअल फंक्शन मनाया गया। चीफ गेस्ट मेयर डॉ। उमेश गौतम रहे। चीफ गेस्ट ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का इनॉग्रेशन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत पेश किया।

पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश

कार्यक्रम में डांस के माध्यम से जीवन सौंदर्य, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी भावनाएं व्यक्त की गयी। नवदुर्गा, वेस्टर्न डांस, एवं थीम बेस्ड डांस ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। समारोह में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की टॉपर जूही पाठक एवं 12वीं बोर्ड कक्षा के पीसीएम टॉपर प्रतीक बांगा को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। पीसीबी टॉपर वैष्णवी चौहान व दिव्यांशी देव तथा कॉमर्स टॉपर गौरव गुप्ता को 5100 रुपए की छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। सत्र 2018-19 की अन्य सभी कक्षाओं के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल आरएस रावत ने सत्र 2018-19 के दौरान स्कूल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

विजेताओं को दी ट्रॉफी

अंतरसदनीय प्रतियोगिताओ में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले रूबी सदन को विजेता एवं सफायर सदन को उपविजेता घोषित कर ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, गुलाब राय ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी अग्रवाल, ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, आईएएसई के अध्यक्ष पारुष अरोरा, जीआरएम के निदेशक त्रिजित अग्रवाल, जीआरएम डोहरा के प्राचार्य शील सक्सेना, गुलाबराय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी पांडेय, महेशचंद्र शर्मा और स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश त्रिवेदी ने किया।