बरेली (ब्यूरो)। हिंदी और अंग्रेजी भाषा नहीं जानने वाले छात्रों को अब उनकी पढ़ाई के बीच भाषाई बाधा सामने नहीं आएगी। ऐसे छात्र अब अपने मनपंसद कोर्स में दाखिला लेकर क्षेत्रीय भाषा में ही पढ़ाई कर सकेंगे। दरअसल इंदिरा गांधी राष्ट्रीयमुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऑनलाइन लेक्चर शुरू कर दिए हैं।

बढ़ेगा स्टडी में रुझान
अभी 13 क्षेत्रीय भाषाओं में यूट्यूब चैनेल के माध्यम से ऑनलाइन लेक्चर सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज के कोर्स में शुरू किए गए है। फिलहाल रोज एक भाषा के 4 ऑनलाइन लाइव लेक्चर होते हैं, जिनको बाद में यूट्यूब चैनल पर सेव कर दिया जाता है। इससे जो छात्र लाइव लेक्चर नहीं ले सकते, वे अपनी सुविधा और समय के अनुसार लेक्चर देख सकते हैं। यह लेक्चर सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 2 से शाम चार बजे तक
15 जुलाई तक 13 क्षेत्रीय भाषाओं में 4.50 हजार से अधिक ऑनलाइन लेक्चर हो चुके हैं। उन्हें यूट्यूब पर अपलोड भी किया जा चुका है। इन भाषाओं में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का रुझान भी धीरे-धीरे पढ़ाई की ओर बढ़ रहा है।

मनपसंद कोर्स पढ़ सकेंगे छात्र
विश्वविद्यालय का कहना है कि अधिकांश दक्षिण भारतीय स्टूडेंट्स को हिंदी और अंग्रेजी नहीं आती है, जो अभी तक पढ़ाई-लिखाई की मुख्य भाषाएं बनी हुई हैं। इस वजह से उन्हें इग्नू या अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बहुत से छात्र चाह कर भी भाषाई बाधा के कारण अपने मन मुताबिक कोर्सेज में दाखिला नहीं ले पाते थे, लेकिन अब उन्हें अपनी मातृभाषा में ही इग्नू से पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है।

कोर्स का प्रकार व संख्या
13 सर्टिफिकेट कोर्स
04 डिप्लोमा कोर्स
02 पीजी सर्टिफिकेट
08 पीजी डिप्लोमा कोर्स
05 बैचलर डिग्री कोर्स
12 मास्टर डिग्री कोर्स

अब दिए गए लेक्चर
भाषा संख्या
हिंदी 372
ओडिशा 370
अंग्रेजी 361
तेलगू 359
तमिल 358
बंगाली 358
मराठी 356
असमिया 353
गुजराती 351
पंजाबी 348
मलयालम 345
उर्दू 310
कन्नड़ 293


स्टूडेंट्स ने बताई अच्छी पहल
इग्नू से स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को अब अपने मनपसंद कोर्स कर सकेंगे। इससे पढऩे में असानी होगी। यह एक अच्छी पहल है।
पवन

इग्नू में अब कई भाषाओं में कोर्स कर सकते है। इससे छात्रों को काफी आसानी होगी। मातृभाषा में स्टडी करने के लिए बेहतरीन मौका है।
जीतू

जिसकी जिस भाषा में रुचि होगी, वह अब उस भाषा से पढ़ाई कर सकेगा। इससे काफी स्टूडेंट्स को फायदा होगा। यह पहल काफी अच्छी है।
पदमा

होंगे ऑनलाइन लेक्चर
अभी तक हिंदी या फिर अंग्रेजी में पढ़ाई का मौका था, लेकिन अब ऑनलाइन हिंदी, अंग्रेजी के साथ अन्य भाषाओं में भी पढ़ाई का मौका स्टूडेंट््स को मिलेगा। ऑनलाइन लेक्चर भी कई भाषाओं में अपलोड किए जा चुके हैं। इससे स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लेक्चर सुनने का मौका मिलेगा।
कमल सक्सेना, को ऑर्डिनेटर, इग्नू सेंटर