-ऑपरेशन बंजारा में पुलिस ने पकड़े 16 घुमंतू जाति के बदमाश

- रेंज में चले अभियान में सबसे ज्यादा बदमाश शाहजहांपुर के पाए गए, बदायूं में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी

बरेली: बरसात के सीजन में 15 जुलाई के बाद से प्रदेश में घुमंतु जाति के बदमाश एक्टिव हो जाते हैं और यह दीपावली तक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देते हैं, जिसमें लूट डकैती के साथ मर्डर की वारदात भी होती है। बरेली रेंज में इस तरीके की वारदातें ना हो इसके लिए डीआईजी रेंज राजेश कुमार पांडेय ने 15 दिन का अभियान ऑपरेशन बंजारा चलाया था। अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अभियान के दौरान बदमाशों के चिन्हित पतों की पुलिस ने डिजिटल मैपिंग कर डिटेल को गूगल पर अपलोड कर दिया है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 16 घुमंतु जात के बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियान में पता चला कि सबसे ज्यादा घुमंतू जाति के बदमाश रेंज में शाहजहांपुर जिले में रहते हैं। ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां बदायूं जिले की पुलिस ने की। यह सभी बदमाश अपना नाम, पता बदलकर वारदातों को अंजाम देते हैं।

मोहल्लों की भी कराई चेकिंग

डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बीते दिनों बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में छहमार, पंखिया, भातू गैंग के बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके तहत बरेली में 22, बदायूं में 8, पीलीभीत में 16 और शाहजहांपुर में 15 जगहों पर स्टेशन और उसके आस पड़े डेरों पर दबिश देकर चेकिंग करवाई गई। इस दौरान लूट डकैती की वादात करने वाले बरेली में 2 लोग, बदायूं में 14 लोग और शाहजहांपुर में 4 लोगों को चिंहित किया गया। वहीं ऑपरेशन में सबसे ज्यादा बदमाश बदायूं में पकड़े गए, यह ईनामी भी थे और कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपना नाम पता बदलकर वहां रह रहे थे। वहीं लगातार दबिश पड़ने के कारण कई बदमाश रेंज से फरार भी हो गए।

बदायूं में इन बदमाशों को पकड़ा

50 हजार का इनामी मोबीन, 25 हजार का इनामी नदीम, 25 हजार का इनामी इरफान, तीन हजार का इनामी इसरार, अनिल खान,

अफसर अली, हसनैन, बदायूं, बबलू, जुबैर, रिहान, रिहान, समशुल, सानू, बिक्की

रिकॉर्ड स्पीक

-33 गांव और मोहल्ले रेंज में बदमाशो के चिन्हित किए गए, जिसमें 3 गांव बरेली में किए गए

-61 अपराधी इन गांव में रह रहे थे, सभी का वेरिफिकेशन किया गया

-61 रेलवे स्टेशन या हल्ट की चेकिंग रेंज में कि गई

-22 स्टेशन के चैकिंग सबसे ज्यादा बरेली में कि गई

-20 बदमाश चिन्हित कर 16 को गिरफ्तार किया गया

-2 बदमाश ही चिन्हित कर 1 बदमाश को बरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार