-राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत स्कूल्स और कॉलेजेज में साइंस लैब खोलने की स्कीम

>BAREILLY

गवर्नमेंट स्कूल और कॉलेजेज में मॉडल साइंस लैब बनाने लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की राष्ट्रीय अविष्कार अभियान (आरएए) के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। स्कूल्स और कॉलेजेज में मॉडल साइंस लैब के लिए सर्व शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक ने सभी डिस्ट्रिक्ट के बीएसए को लेटर लिखा है। जल्द ही गवर्नमेंट स्कूल्स और कॉलेजेज में मॉडल साइंस लैब जाएंगे।

स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने पिछले दिनों केंद्र सरकार के इस अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत गवर्नमेंट स्कूल्स और कॉलेजेज के स्टूडेंट्स में पर्यवेक्षण, प्रैक्टिकल, निष्कर्ष निकालने, मॉडल, निर्माण और परीक्षण के माध्यम से विज्ञान की बारीकियों को सिखाने पर जोर दिया जाएगा। इसके दूसरे चरण में पूवोत्तर राज्यों के सभी जिलों में गवर्नमेंट स्कूल और कॉलेजेज में मॉडल साइंस लैब की खोलने जाने की स्कीम थी। इसके तहत सर्व शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक रमेश शर्मा ने सूबे के सभी बीएसए को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से उन्होंने अवगत कराया है कि सभी गवर्नमेंट स्कूल्स और कॉलेजेज में मॉडल साइंस लैब खोले जाएंगे। वहीं राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। साइंस को ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया जाता है, इस कारण कुछ चीजें वह नहीं समझ पाते हैं। इस कारण वह इन विषयों से दूरी बनाने लगते हैं।