- मंदिरों में हुए विविध आयोजन, भजन कीर्तन से गूंजते रहे मंदिर

- मुरादें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों के बाहर किया प्रसाद वितरण

BAREILLY:

'मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय हनुमान' 'जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहुं लोक उजागर' व अन्य मधुर भजनों से सैटरडे को मंदिर गूंजते रहे। श्रद्धालुओं के विविध आयोजनों ने माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। हनुमान मंदिर को गेंदा के सुगंधित फूलों और मालाओं समेत झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था। कहीं सुंदरकांड का पाठ तो कहीं कीर्तन, भजन व अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया।

भजन से गूंजते रहे मंदिर

शहर के अन्य मंदिरों में भी भजन कीर्तन और सुंदरकांड पाठ का आयोजित हुआ। बमनपुरी स्थित नरसिंह मंदिर और सिविल लाइन स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भी आरती, पूजन, प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। कई धार्मिक समितियों ने भी मंदिरों के बाहर मीठा शर्बत, चने, हलवा व पूड़ी सब्जी का वितरण श्रद्धालुओं को किया। हर्षोल्लास और धूमधाम से देर शाम तक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। भक्तिरस में सराबोर श्रद्धालुओं ने एक दूजे को सोशल मीडिया के जरिए भी हार्दिक शुभकामनाओं की पोस्ट की।

-----------