(बरेली ब्यूरो)। बरेली सीतापुर हाईवे पर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह 5 से लगा जाम रविवार देर रात 2 बजे तक लगा रहा। शनिवार से लगा जाम रविवार सुबह भी कोहरा अधिक होने के कारण जाम अधिक हो गया। उसके बाद बरेली की तरफ से शाहजहांपुर को मटर लेकर जा रहा ट्रक हुलासनगरा क्रॉसिंग पर हाइट गेज में फंस गया। जिस कारण हाईवे पर जाम की स्थिति विकराल होती चली गई। रविवार दोपहर ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार और बढ़ गई। राहगीर कई कई घंटों तक जाम में जूझते नजर आए। इस दौरान वाहन चालकों की एक दूसरे से नोकझोंक भी होती रही।

आए दिन लगता है जाम
लखनऊ बरेली हाइवे पर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर कई मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों को निकालने के लिए बार-बार लंबे समय तक फाटक बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते मुसाफिरों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है। रविवार दोपहर को भी यही स्थिति रही। लोग कई घंटों तक परेशान होते रहे। जब फाटक खुलता तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में अपने वाहनों को आगे निकालने के लिए चालकों में नोकझोंक होती रही। इसी बीच शाहजहांपुर की तरफ से बरेली को जा रही एक अल्टो कार रोडवेज के पिछले हिस्से में जा घुसी। फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार में काफी नुकसान हुआ है। इसी बीच लोग सरकार और सिस्टम को कोसते दिखे। वाहनों की कतार बढऩे पर कई चालकों ने अपने वाहनों की स्टेयरिंग वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ दीं, लेकिन वहां भी वाहनों की कतार देखकर फिर हाईवे पर आ गए। बता दें कि बरेली सीतापुर हाईवे पर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण के चलते आए दिन वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं।