बरेली(ब्यूरो)। हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी बेटियों ने 45वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपिनशिप अपने नाम कर ली। फ्यूचर कॉलेज मैदान में रविवार को हुए कांटे के फाइनल मैच में आर्यवर्त स्पोर्ट ऐकेडमी (हिमाचल प्रदेश), वर्तमान विपक्षी टीम को 25-22 से पराजित कर विजेता बन गई। फाइनल मैच के दौरान हुई कांटे की टक्कर में दोनों टीम्स के बीच बेहद रोमांचक महा मुकाबला देखने को मिला।

प्लेयर्स का बढ़ाया हौसला
आखिरी समय में जोरदार अटैक करते हुए हिमाचल की खिलाड़ी हरियाणा टीम पर भारी पड़ीं और चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में खास मेहमान यूपी के वन मंत्री डॉ। अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने मैदान में पहुंच कर मिशन शक्ति के तहत दोनों टीम्स का जम कर हौसला बढ़ाया और सम्मान किया। मैच के बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश की टीम को विनर और हरियाणा की टीम को रनर ट्राफी प्रदान की। उत्तर प्रदेश की टीम सैकंड रनरअप रही।

आखिरी पांच मिनट में बनाई बढ़त
जूनियर गर्ल नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का दिन बरेली के लिए बेहद खास रहा। इससे पहले बरेली ओलंपिक संघ के तत्वावधान में हुई 49वीं नेशनल हैंडबॉल चैंपियन ट्राफी का अनावरण 8 मार्च 2021 को हुआ था तो बरेली से दिल्ली को हवाई उड़ान शुरू हुई थी। आज जूनियर गर्ल हैंडबाल चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दिन बरेली से पिंक सिटी जयपुर को हवाई सेवा की शुरूआत हो गई। आज फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले हिमाचन प्रदेश की आर्यावर्त ऐकेडमी और हरियाणा की टीम्स ने मैदान में जम कर पसीना बहाया। देर तक वार्मअप करने के बाद जब दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरीं तो पहले मिनट से मैच के आखिरी समय तक कांटे की टक्कर रही। जबरदस्त डिफेंस के साथ जोरदार अटैक के मामले में हिमाचल की बेटियां हरियाणा पर आखिरकार भारी साबित हुईं। मैच के आखिरी पांच मिनट में हिमाचल की टीम ने 3 (25-22) गोल की बढ़त ले कर महामुकाबले में जीत का झंडा फहरा दिया। वंदना और देशभक्ति के गीतों के साथ फाइनल मैच का नजारा जिसने भी देखा, उस के जेहन में धडक़नें रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले की यादें हमेशा ताजा रहेंगी।

प्लेयर्स का बढ़ाया हौसला
इस मौके पर वन मंत्री डा। अरुण कुमार ने कहा कि बरेली में बरेली ओलंपिक संघ के तत्वावधान में दूसरी बार हुए नेशनल खेल आयोजन ने पूरे क्षेत्र में खेल और खिलाडिय़ों को नई ताकत देने का काम किया है। वह दिन दूर नहीं, जब बरेली अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों की भी मेजबानी करता भी नजर आएगा और यहां की खेल प्रतिभाएं देश-दुनिया में अपनी चमक बिखेरेंगी। सांसद संतोष गंगवार ने खिलाडिय़ों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अच्छी खेल भावना के साथ देश भर के खिलाडिय़ों ने बरेली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाया है।

बेटियों को किया सम्मानित
उम्मीद है कि विभिन्न राज्यों की टीमों में शामिल खिलाड़ी बेटियां आगे मेहनत और हौसले के दम पर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेकर देश का मान बढ़ाएंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने नवरात्रि में पांचवें दिन मिशन शक्ति अभियान के तहत खिलाड़ी बेटियों को ट्रैक सूट दे कर सम्मानित किया।

यूपी टीम को भी ट्रॉफी
तीनों मेहमानों ने विजेता टीम आर्यावर्त एकेडमी हिमाचल प्रदेश, उप विजेता हरियाणा के साथ सैकेंड रनर अप यूपी की टीम को ट्रॉफी प्रदान की। ओलंपिक संघ बरेली के संरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष डॉ। आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ। स्वतंत्र कुमार ने समारोह की अध्यक्षता कर रहे वन मंत्री डॉ। अरुण कुमार, मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार और विशिष्ट अतिथि मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी नीता अहिरवार का प्रतीक चिह्न दे कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक संघ बरेली में खेलों गति बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी रखेगा। इस क्रम में ही जिला ओलंपिक संघ और डीजी सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक बरेली स्पोट्र्स स्टेडियम में वंडर वारियर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस में राजस्थान, देहरादून, मेरठ और बरेली की पांच टीम्स भाग लेंगी।

इन की रही उपस्थिति
इस अवसर परयूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ। आनंदेश्वर पांडेय, आदित्य मूर्ति, मुकेश गुप्ता, भावेश अग्रवाल, अभिमन्यु गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, अंकुर किशोर सक्सेना, अग्रिम गुप्ता, मनीष शर्मा, रौनक सिंह बग्गा, राजा चावला, सचिन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सनी रहेजा, सुनील मिश्रा, डॉ। राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।