बरेली(ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान में पहले से घिरे हुए हैं। इधर, अब उनके चचेरे भाई डा। तनीम साबिर की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। तनीम की पत्नी डाक्टर सना खान ने उन पर हिजाब पहनने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। यहां तक आरोप लगाए कि पति तालिबानी रूढि़वादी सोच वाला व्यक्ति है जो पत्नी को हिजाब में रहने का आदेश देता है। यहीं नहीं इंटरनेट मीडिया पर हिजाब के समर्थन में पोस्ट करता है। सीओ क्राइम डा। दीपशिखा ने बारादरी पुलिस को मामले के जांच के आदेश दिये हैं।

जांच के दिए आदेश

डॉक्टर सना खान पीलीभीत बाईपास स्थित कालोनी की रहने वाली हैं। एसएसपी को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर वर्ष 2017 को उनकी शादी फाइक इन्क्लेव के रहने वाले डॉ। तनीम साबिर से हुई थी। तनीम साबिर के पिता फहीम साबिर कैंट विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। विवाह के चार माह बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। 18 फरवरी वर्ष 2019 को डॉक्टर सना ने पति, सास, ससुर व ननद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप लगाया कि तनीम घर वालों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर रहा है। लोगों को परिवार व रिश्तेदारों के बारे में अभद्र मैसेज भेज रहा है। हिजाब में रहने का दबाव बना रहा है। इससे घर के लोगों के साथ रिश्तेदार मानसिक अवसाद में हैं कहा कि पति मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहा है। समझौता न करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहा है।

ङ्क्षहदू-मुस्लिम फसाद कराने की कोशिश
डॉक्टस सना ने तनीम पर यहां तक आरोप लगाए कि वह ङ्क्षहदू-मुस्लिम फसाद कराने की कोशिश कर रहा है। कहा कि वह एक ङ्क्षहदू सोसायटी में रहती है तो पति उस पर भी सवाल खड़े करता है और अभ्रदता बातें लिखता है। बाकयदा सना की ओर से तनीम द्वारा किये गए पोस्ट के स्क्रीनशाट पुलिस को सौंपे गए हैं।

वर्जन
पूरे मामले में बारादरी पुलिस को जांच के निर्देश दिये गए हैं। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ। दीपशिखा, सीओ क्राइम