बरेली (ब्यूरो)। शराब का नशा सिर चढ़ जाए तो कोई कितनी बेहुदी हरकत कर सकता है, यह इस खबर से समझा जा सकता है। आंवला में शराबियों के सिर नशे का ऐसा भूत सवार हुआ कि उन्हें अपने और पिल्लों में कोई अंतर ही महसूस नहीं हुआ। इससे उन्होंने डॉग के पपीज यानी पिल्लों तक को शराब पिला दी। इसकी वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई लोगों ने एक्स पर ट्वीट कर पुलिस से शिकायत कर दी। यह मामला जैसे ही अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

चौकी इंचार्ज ने कराई एफआईआर
आंवला इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पिल्लों को शराब पिलाने की वीडियो मिली थी। इस मामले में जांच पड़ताल कराई गई, जिसमें आंवला के मोहल्ला गौसिया चौक के रहने वाले शकील, शान खां, बदहशाह और चन्द्र पाल की शिनाख्त हुई है। इस मामले कस्बा चौकी इंचार्ज मोहित कुमार की ओर से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ठंड न लगे इस लिए पिलाई शराब
आंवला इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपित शराब के नशे में थे। इस दौरान किसी अज्ञात ने कहा था कि पिल्लों को शराब पिलाने से उन्हे ठंड नहीं लगेगी। इसी को लेकर शराब के नशे में आरोपितों ने वहां मौजूद पिल्लों को शराब पिला दी। जिसकी वीडियों वायरल हो गई।

आरोपित शराबी
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की गई। इस दौरान आरोपितों की शिनाख्त शकील, शान खां, बदहशाह और चन्द्र पाल के रूप में हुई। जांच पड़ताल के दौरान पता चला है, कि आरोपित शराबी किस्म के हैं और अधिकांश समय शराब के नशे में ही रहते हैं।


फरार हुए आरोपित
वीडिया वायरल होने और एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपित गांव छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मामले में सात साल से कम की सजा है। इस लिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। आरोपितों को सीआरपीसी का नोटिस तालीम कराया जाएगा।


पशुओं के साथ दुष्कर्म तक की घटना
बता दें कि पशु क्रूरता यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी पशुओं के साथ बेहद ही घृणित किस्म के अपराध किए गए हैं। अक्टूबर में हाफिजगंज के पांच लोगों ने घोड़ी के साथ गंदा काम किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्जकर तीन को जेल भेजा था। इसके अलावा सुभाषनगर के बदायूं रोड पर एक टीचर की गाय और बछड़े के साथ दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन अब तक पुलिस आरोपितों को तलाश नहीं कर पाई है। इसके अलावा डॉगी के साथ भी गंदा काम करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की थी।


वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग पिल्ले को शराब पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में चार आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर कर कार्रवाई की जा रही है।
मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी रूरल