बरेली (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए भोजीपुरा से सपा विधायक वेडनेसडे को विकास भवन में मुख्यमंत्री से करीबी दिखा कर एक बार फिर चर्चा में आ गए। शहजिल इस्लाम की सीएम से निकटता देख कर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन इसको लेकर दोनों पार्टियों के किसी भी नेता ने खुल कर कोई बयान जारी नहीं किया है।

राइट हैंड पर दिखे खड़े
योगी योगी आदित्यनाथ विकास भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। इसमें मंडल स्तर के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे थे। विकास भवन में करीब एक घंटे तक सीएम ने बैठक की। बैठक खत्म करने के बाद सीएम पार्टी के नेताओं के साथ बाहर आए। इस दौरान सीएम और भाजपाइयों के साथ भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम भी नजर आए। बाहर आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडियाकर्मियों से वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर डॉ। उमेश गौतम और दुर्विजय शाक्य सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। सीएम के राइट हैंड पर शहजिल प्रेस वार्ता खत्म होने तक उसके साथ ही खड़े रहे। प्रेस वार्ता खत्म होने के बाद सीएम के कुछ कदम चलने पर शहजिल लपक कर उन के बराबर में पहुंच गए। इस दौरान शहजिल ने सीएम के कान में कुछ बात कही। सीएम ने भी तवज्जो देकर उनकी बात को सुना और जवाब भी दिया। दोनों की कानाफूसी देख वहां मौजूद भाजपाई भी दंग रह गए। कुछ ही देर में बात विकास भवन से निकल कर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। शहजिल की सीएम से मुलाकात पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने बताया कि सीएम योगी प्रदेश सरकार के मुखिया है। विकास भवन में विकास कार्यों की बैठक में जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था, जिसमें शहजिल इस्लाम भी पहुंचे थे। कोई खास बात नहीं है।

मंडलीय समीक्षा बैठक विकास भवन में हुई थी, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था। मेरे पास भी निमंत्रण आया था। प्रोटोकॉल के तहत बैठक में शामिल होने गया था। विधायक अक्सर सीएम से क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए मुलाकात करते हैं।
-शहजिल इस्लाम, विधायक भोजीपुरा