-अयूब खां चौराहा से चौकी चौराहा तक लगे पोल पर अवैध होर्डिग्स नहीं हटे

- पत्रावलियों की तलाशी के नाम पर जिम्मेदारों ने अभियान ठंडे बस्ते में डाला

BAREILLY: शहर में अवैध होर्डिग्स हटाने के नाम पर खानापूरी करने वाले नगर निगम के अधिकारी मेयर के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। पूरे शहर में अवैध होर्डिंग्स का बिछा जाल हटाने का दावा कर रहे अधिकारी निगम से चंद कदम दूर अयूब खां चौक से ही अभियान चलाने में फिसड्डी साबित हुए हैं। अयूब खां चौक से चौकी चौराहा रोड पर बने डिवाइडर पर पोल्स पर एक मोबाइल कंपनी ने अवैध तरीके से फ्लैक्सी बोर्ड लगा दिए हैं। कंप्लेन पर मेयर ने तीन दिन पहले सहायक नगर आयुक्त विकास सेन को फटकारा और फौरन अवैध होर्डिग्स हटाने के निर्देश भी दिए। लेकिन अधिकारी मामले से जुड़ी पत्रावलियां न मिलने की दलील देकर होर्डिग्स हटाने की शुरुआत करने से भी बच रहे।

नए रेट पर हो वसूली

शहर में होर्डिग्स लगाए जाने और उनसे रेवेन्यू वसूली के मुद्दे पर फ्राइडे को नगर निगम में विज्ञापन नियमावली की बैठक हुई। बैठक में अवैध होर्डिग्स हटाने व उनसे मोटा जुर्माना वसूले जाने के अलावा लीगल होर्डिग्स पर नए रेट पर वसूली किए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल पार्षद नेता राजेश अग्रवाल ने पुराने रेट पर होर्डिग्स साइट न दिए जाने का सुझाव दिया। साथ ही बैठक में पुराने साइट पर लगी होर्डिग्स का रिन्युअल न किए जाने का भी सुझाव दिया गया। पुरानी होर्डिग्स के नए टेंडर कराए जाने और विज्ञापन नियमावली के तहत नए रेट पर जारी किए जाने का सुझाव दिया गया।