डीजल इंजन के बजाए इलेक्ट्रिक इंजन से होगा बरेली- नई दिल्ली के बीच सफर

राज्यरानी, दिल्ली-सियालदह, डबल डेकर और दिल्ली-शाहजहांपुर पैसेंजर भी शामिल

BAREILLY:

बरेली से दिल्ली के बीच मुसाफिरों का सफर कम समय में पूरा होगा। एनआर की ओर से गाजियाबाद-मुरादाबाद मंडल रूट पर एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को इलेक्ट्रिक लाइन से गुजारने की तैयारी की गई है। इससे पहले इन ट्रेनों को डीजल इंजन से संचालित किया जा रहा था। इनमें बरेली-नई दिल्ली के बीच रोजाना चलने वाली ट्रेन 14316 व 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 जनवरी से डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। वहीं मेरठ सिटी से लखनऊ जाने वाली ट्रेन 22454 व 22453 राज्यरानी इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन 13120 व 13119 दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस भी 30 जनवरी से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी। ट्रेनों को इलेक्ट्रिक लाइन से गुजारने के लिए रेलवे का टेक्निकल स्टाफ तैयारियों में जुटा हुआ है।

रेल मंत्रालय से िमली परमिशन

डीजल इंजन की बजाय इलेक्ट्रिक लाइन से इलेक्ट्रिक इंजन के जरिए 30 ट्रेनों को संचालित किए जाने की मंजूरी मिली है। इस प्रस्ताव पर सीआरएस की ओर से 16 जनवरी को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद रेल मंत्रालय की ओर से भी परमिशन अप्रूव्ड हो गई। जिसके बाद बरेली से होकर जाने वाली ट्रेन 12230 व 12229 लखनऊ मेल, ट्रेन 12430 व 12429 एसी स्पेशल और ट्रेन 22418 व 22417 महामना एक्सप्रेस का संचालन पिछले एक हफ्ते के अंदर इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू हो गया है। वहीं ट्रेन 12584 व 12583 आनंदविहार-लखनऊ डबल डेकर और ट्रेन 54076 व 54075 दिल्ली-शाहजहांपुर पैसेंजर का संचालन भी 31 जनवरी से डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू होगा। जबकि ट्रेन 13258 व 13257 जनसाधारण का संचालन 10 फरवरी और ट्रेन 12392 व 12391 श्रमजीवी सुपरफास्ट का संचालन 15 फरवरी से इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू होना है।