बरेली(ब्यूरो)। International Yoga Week 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंडे को बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को 15 जून से 21 जून तक अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह दिवस मनाने के निर्देश दिए।

फोटो-वीडियो करें अपलोड
डीएम ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि 15 जून को योग दिवस अभ्यास कार्यक्रम का गांधी उद्यान पार्क व सीआई पार्क में सुबह छह बजे से जिले के जन प्रतिनिधियों द्वारा इनॉग्रेशन कराया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को स्पोट्र्स स्टेडियम में सुबह नौ बजे मनाया जाएगा। क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में 15 जून से 21 जून तक योगाभ्यास, रंगोली एवं स्लोगन आदि की प्रतियोगिताएं भी कराई जाए। डीएम ने सभी संबंधित विभाग, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग, डीआईओएस व अन्य संस्थाओं से कहा कि योग दिवस सप्ताह का आयोजन कराएं। कार्यक्रम से संबंधित फोटो व वीडियो आयुष कवच साइट पर अपलोड करें।

चलाएं स्वच्छता अभियान
डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पानी एवं मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि 14 जून से ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम सिटी डॉ। आरडी पांडे, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ। राज कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ। हरपाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एनजीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।