-मार्च में प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद फंसे हैं 2019 पीएचडी दाखिले

बरेली : एमजेपीआरयू प्रशासन वर्ष 2019 के पीएचडी दाखिले की अधूरी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की तैयारी में है। इसके लिए बीते दिनों कुलपति प्रो। केपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा हुई थी, जिसके बाद पीएचडी प्रक्रिया के लिए बनी कमेटी ने मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का प्लान बना लिया है। दीपावली के बाद तय होगा कि इंटरव्यू की प्रक्रिया कब शुरू की जाए

17 दिसम्बर को हुई थी प्रवेश परीक्षा

आरयू में पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया कई साल से पटरी से उतरी है। सत्र 2019-20 में 20 विषयों में पीएचडी की 455 सीटों पर दाखिले के लिए 8 अगस्त 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया था। 17 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा भी हो गई। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी करने में दो महीने लगा दिए। उसके बाद पांच मार्च को नतीजे जारी तो हो गए। लेकिन कोविड की वजह से मामला शांत पड़ गया। तब से छात्र परेशान हैं। उनका कहना है कि अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है। परीक्षाओं से लेकर दाखिले की सारी प्रक्रिया ऑफलाइन हो रही तो पीएचडी के इंटरव्यू क्यों नहीं कराए जा रहे। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इंटरव्यू कराए जाने का प्रस्ताव बना लिया है। सिर्फ इसे शुरू कराए जाने की तिथि तय की जानी है। दीपावली के बाद कुलपति की अध्यक्षता में शेड्यूल तय हो जाएगा।