- 1 विकास खंड में 1 हजार शौचालयों का होगा निर्माण, एक दिन में बनेंगे 10 शौचालय

- 80 हजार घरों में बन चुके शौचालयों पर लिखा जाएगा इज्जतघर, निकलेगी अवेयरनेस रैली

BAREILLY:

गांवों के हर घर में शौचालय बनाने और उनका उपयोग करने के लिए जल्द ही जिले के सरकारी विद्यालयों से रैली निकाली जाएगी। ताकि ग्रामीण खुले में शौच और शौचालय के उपयोग के प्रति अवेयर हो सकें। डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने फ्राइडे को ओडीएफ बनाने के लिए विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया। कहा कि 1.81 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य मिला है। जिसे पूरा कराने के लिए एक दिन एक गांव में 10 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि 3 व 4 अप्रैल को राज मिस्त्रियों की ट्रेनिंग होगी। 10 अप्रैल तक सर्वे कराकर लिस्ट तैयार की जाएगी।

शौचालय नहीं इज्जतघर

डीएम ने कहा कि जिन 80 हजार घरों में पूर्व में शौचालय बन चुके हैं, उनपर इज्जत घर लिखा जाएगा। 2 अपै्रल से 16 अप्रैल तक मस्तिष्क ज्वर, जापानीज इन्सेफ्लाईटिस विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा प्रदेश के 38 जिलों में चलेगा। टीकाकरण के बाद स्कूल चलो अभियान की रैली 2 से 30 अप्रैल तक निकाली जाएगी। इस रैली में कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों के नामकरण के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा। यहां मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, डीपीआरओ विनय सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।