-आरोपी पुलिसकर्मी बरेली क्राइम ब्रांच पर कोर्ट में बयान का बना रहे हैं दबाव

-पुलिस अधिकारियों ने आईओ को बिना किसी दबाव में कार्रवाई के दिए निर्देश

BAREILLY: शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह मर्डर केस में आरोपी पुलिसकर्मी बरेली क्राइम ब्रांच पर जबरन दो गवाहों के कोर्ट में बयान कराने का दबाव बना रहे हैं। इन गवाहों के बयान के जरिए वह खुद को केस से बचाना चाहते हैं, लेकिन बरेली के पुलिस अधिकारियों ने आईओ को बिना किसी दवाब के सही जांच करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

आग लगाकर दी थी जान

बता दें कि 1 जून 2015 को जगेंद्र सिंह ने पुलिस टीम की दबिश के दौरान खुद को आग लगा ली थी। जगेंद्र की 8 जून को मौत हो गई थी। मौत से पहले उसने मंत्री व कोतवाली एसएचओ व उनकी टीम पर जलाकर मारने का आरोप लगाया था। इस मामले में जमकर राजनीति हुई थी। इस मामले में एक मुकदमा जगेंद्र के बेटे की तहरीर पर दर्ज किया गया था और दूसरा मुकदमा एसएचओ कोतवाली की ओर से जगेंद्र सिंह पर दर्ज किया गया था। दोनों मामलों की जांच बरेली क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। जगेंद्र के बेटे की ओर से दर्ज एफआईआर में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है लेकिन एसएचओ की ओर से दर्ज मामले की जंाच चल रही है। एसएचओ की एफआईआर में कोई भी गवाह नहीं था लेकिन बाद में दो गवाहों को पेश कर दिया गया था। इन्हीं दो गवाहों के बयान कोर्ट में कराने का दबाव बनाया जा रहा है।