बिजली न आने से रिजर्वेशन, स्टाफ ड्यूटी चार्ट बनाने, इंक्वायरी, डारमेट्री व वेटिंग रूम में परेशानी

>BAREILLY:

जंक्शन में ट्यूजडे को हुए पॉवर कट ने 3 घंटे पूरी व्यवस्था ठप कर दी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहने से रेलवे संचालन से जुड़ी व्यवस्थाएं चरमरा गई। वहीं मुसाफिरों को मिलने वाली सुविधाएं भी ठप पड़ गई। रेलवे के लिए हाइडिल विभाग की ओर से अलग से बिजली की लाइन दी गई है। वेडनसडे सुबह 10 बजे पॉवर कट होने पर जेनरेटर से पावर सप्लाई की कोशिश की गई। लेकिन चेंज ओवर के दौरान ही फिर बड़ा फॉल्ट हो गया। इससे पॉवर फेल्योर की समस्या पैदा हो गई। रेलवे इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिक विभाग ने फॉल्ट सही करने में करीब तीन घंटे लगा दिए।

स्टाफ परेशान, मुसािफर हलकान

3 घंटे पॉवर फेल्योर होने से जंक्शन पर मुसाफिर व रेलवे कर्मचारी दोनों ही परेशान रहे। पॉवर फेल्योर से पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में रेलवे स्टाफ को टिकट बुकिंग में दिक्कत हुई। वहीं मुसाफिरों को भी टिकट पाने में परेशानी हुई। वहीं ट्रेंस एंड ब्रांच विभाग में कम्प्यूटर ऑफ हो जाने से लोको पायलट समेत अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी अपडेट नहीं हो सकी। इंक्वायरी में भी कम्प्यूटर ऑॅफ होने से प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों की जानकारी अपडेट न हो सकी। वहीं प्लेटफॉर्म 1 व पीआरएस पर लगे ट्रेनों की जानकारी देने वाले डिस्प्ले बोर्ड भी ऑफ हो गए। जिससे मुसाफिरों की भीड़ इंक्वायरी पर जमा हो गई। इससे इंक्वायरी पर हंगामा होने लगा। दोपहर 1 बजे पॉवर दुरुस्त होने पर मुसाफिरों ने राहत ली।