- करगैना कॉलोनी में बकाया लेने को पहुंचते हैं अफसर, बकाया जमा करने से किया इनकार

BAREILLY: बीडीए कॉलोनी पिछले कई वर्षो से मरम्मत की बाट जोह रही है। निवासियों ने कई बार बीडीए पहुंचकर सुविधाएं मुहैया करने की गुहार लगा चुके हैं। हर बार आश्वासन जरूर मिलता है, लेकिन घर, दुकान का टैक्स व बकाया वसूलने के लिए जेई और एई की टीम जरूर पहुंच जाती है। जब इस बार बीडीए के टीम बकाया वसूलने के लिए पहुंची तो लोगों ने देने से इनकार कर दिया। तो वहीं बीडीए ने उन्हें 30 दिसंबर तक बकाया जमा करने का नोटिस भेजा है। बीडीए सचिव गरिमा यादव ने बताया कि पिछले साल भर से निवासी किश्त नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें नोटिस दिया गया है। जमा न करने पर कार्रवाइर्1 होगी।

कॉलोनी में हैं समस्याएं

वर्ष 1998 में बीडीए ने सुभाषनगर से कुछ ही दूरी पर करगैना आवासीय योजना संचालित की थी। वर्ष 2004 में मध्यम आय वर्गीय लोगों के लिए कम कीमतों के मकान और प्लॉट बीडीए ने बेचे थे। जिस पर कीमत के अनुरूप ब्याज दर तय की गई। लेकिन आवंटन के बाद बीडीए ने कॉलोनी में सड़क, सीवर, नाले, नालियों और बिजली के बाबत कोई कार्य नहीं करवाया। जिस पर निवासियों ने एतराज जताना शुरू किया। कई रास्तों पर केवल सड़क के निशान ही शेष हैं। ऐसे में निवासियों ने बीडीए का बकाया देने से मना कर दिया। उन्होंने बीडीए पर सुविधा मुहैया कराने के बाद ही बकाया देने की चेतावनी दी है।