-कोरोना को लेकर अलग-अलग तरीकों से लोगों को किया जा रहा अवेयर

बरेली-कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं। कोरोना का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय अवेयरनेस ही है। जिस तरह से स्कूल में बच्चों को क ख ग सिखाकर पढ़ाई की शुरूआत की जाती है। इसी तरह से अब यही क ख ग के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति अवेयर किया जा रहा है। इसे एक नए कल का क ख ग कहा गया है। जिसके तहत कहा गया है कि कोरोना को देनी है मात तो करनी होगी एक नयी शुरुआत।

क्या हैं इन क ख ग के मतलब

क- कोरोना से लड़ने के कई तरीके हैं

ख- सूखी खांसी की तुरंज जांच कराएं

ग- अक्सर गरम पानी पीते रहें

यहां दी जा रही जानकारी

कोरोना से जुड़ी जानकारी कई माध्यम से दी जा रही है। जिसमें सोशल मीडिया का भी अहम रोल है। सोशल मीडिया पर माय गर्वनमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ, इंडिया फाइट कोरोना, कोविड इंडिया सेवा, समेत कई अन्य गर्वनमेंट डिपार्टमेंट के अकाउंट हैं, जिनपर कोरोना से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती हैं। यहां लोगों को किस तरह से हाथ धोना है, लोगों से कितनी दूरी बनानी है, मास्क कौन सा और क्यों पहनना है, बगैरह अन्य जानकारी दी जा रही हैं।

इस तरह से हों अवेयर

-इस ऑटो में सवारी करनी है तो किराया देने के साथ समझदारी दिखानी होगी

-आपको अपना फेस कवर और मास्क पहनना ही हेागा

-दूसरे से उचित दूरी के लिए अपने ऑफिस में कुर्सियों को नए क्रम में व्यवस्थित करें

-हर समय अपने सहयोगियों से 2 गज की दूरी बना कर रखें

-मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है

-खुद के लिए समय निकालें, उनसे बात करें, जिनपर आपको भरोसा है

-नियमित रूप से एक्सरसाइज या योगा करें

-सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत 1075 पर सूचना दें

-स्तनपान कराने से पहले हाथों को सही से धो लें और मास्क लगाकर रखें

-भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें क्योंकि कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की संभावना

बॉक्स-

बरेली पुलिस भी कर रही अवेयर

कोरोना से लड़ने में पुलिस शुरुआत से ही अपना रोल निभा रही है। पुलिस सड़कों पर खड़े होकर चालान कर रही है। भीड़-भाड़ एरिया में एक्शन ले रही है। अब पुलिस ने लोगों को अवेयर करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। बरेली पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट पर कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी को संबंधित साइट से रिट्वीट कर रही है। जिसमें हेल्थ मिनिस्ट्री, यूपी गर्वनमेंट की साइट पर दी जाने वाली जानकारी भी होती है।