हिंदी के प्रश्नपत्र में कई सवाल और जवाब के ऑप्शन गलत,अशुद्धियों की भरमार

BAREILLY माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड यूपी की तीन दिवसीय लेक्चरर एग्जाम के पहले ही दिन वेडनसडे को हिन्दी के प्रश्न पत्र में गलतियों की भरमार निकली। क्वेश्चन पेपर के बुकलेट सेट-ए में प्रश्न12 में कबीरदास के गुरु का नाम के आंसर में ऑप्शन ही गलत थे। तो प्रश्न 46 में गलत ही सवाल ही गलत। घर की जीत कहानी के लेखक का नाम पूछा गया और ऑप्शन में सुदर्शन लिा था। जबकि, सुदर्शन 'हार की जीत' कहानी के रचियता हैं। इसके अलावा भी उपदेशात्मक को उपदशात्मक, अज्ञेय को अजय, विवेकी राय को विवकेराय और ऊंट के मुंह में जीरा को 'जीर' लिखा था।

30 फीसदी ने एग्जाम छोड़ी

परीक्षा में संगीत विषय का प्रश्नपत्र गुम हो गया तो संस्कृत के प्रश्नपत्र में एक सवाल गायब रहा। बोर्ड ने संगीत की परीक्षा पुन: कराने और संस्कृत में सिर्फ 123 प्रश्नों का ही मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। बरेली में परीक्षा 14 सेंटर्स पर दो पालियों में हुई। लेक्चरर बनने का सपना पहले ही चरण में छोड़ते हुए 30 फीसदी कैंडिडेट्स ने एग्जाम ही नहीं दी।

बुकलेट सेट ए

प्रश्न संख्या 12

कबीरदास के गुरु का नाम पूछा गया, लेकिन ऑप्शन में सही उत्तर रामानन्द अथवा शेख तकी नहीं था। सभी ऑप्शन गलत थे।

प्रश्न संख्या 43

अजय किस पत्र के संपादक रहे। ऑपशंस के आधार पर सिद्ध होता है कि प्रश्न में अजय के स्थान पर अज्ञेय होना चाहिए था।

प्रश्न संख्या 46

घर की जीत कहानी के लेखक हैं। ऑप्शंस में से किसी ने भी इस नाम से कहानी नहीं लिखी है। हां, लेखक सुदर्शन ने हार की जीत कहानी लिखी है। सुदर्शन ऑप्शन में था, लेकिन कहानी का नाम गलत था।

प्रश्न संख्या 73

हिन्दी भाषा की उत्पत्ति हुई है। ऑप्शन में दिया हुआ कोई भी उत्तर सही नहीं था। यदि उत्तर शौरसेनी अपभ्रंश सही मान भी लें, तो वह केवल पश्चिमी हिन्दी की उत्पत्ति के संबंध में सही है जबकि हिन्दी भाषा के अन्तर्गत बिहारी, पूर्वी हिन्दी, पश्चिमी हिन्दी, राजस्थानी, पहाड़ी आदि अनेक बोलियां आती हैं जिनका उद्भव अलग-अलग अपभ्रंशों से हुआ है। इसलिए प्रश्न गलत है।

प्रश्न संख्या 98

निम्न में से कौन सा पर्यायवाची शब्द युग्म सही नहीं है।

दिए गए ऑप्शन्स में से दो ऑप्शन सही नहीं हैं

-आकाश-अम्र

-गाय-द्विज

आकाश का पर्यायवाची अभ्र तो होता है, अम्र नहीं ।

प्रश्न संख्या 102

जिसकी भुजाएं घुटनों तक लम्बी हों, के लिए एक शब्द क्या होगा।

ऑप्शन

-अजान बाहु

-अनजान बाहु

-सम्बाहु

-अग्रबाहु

कोई भी सही नहीं है

सही उत्तर आजानुबाहु होगा।

इसके अलावा वर्तनी अशुद्धियां

यथा।

पउमचरिउ की जगह पउमचरिक

रचयिता को रचार्यता

मसि कागद छुओ नहीं कलम गह्यो नहीं हाथ में मसि को मीस व गह्यो को ग्रह्नयो

उपदेशात्मक को उपदशात्मक

अज्ञेय को अजय

विवेकी राय को विवकेराय

ऊंट के मुंह में जीरा को जीर