(बरेली ब्यूरो)। मीरगंज के तहसील क्षेत्र के गांव कपूरपुर से लौट रहे मोबाइल फोन व्यावसाई को सडक़ पार करते समय समसपुर गांव क्षेत्र में तेंदुआ दिखा। युवक ने गाड़ी रोककर कार की लाइट में तेंदुए का वीडियो बनाया। गांव पहुंचकर उसने सभी को वीडियो दिखाकर अलर्ट किया। वहीं ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पगचिन्ह भी मिले है। जिसके बाद प्रभागीय वन अधिकारी समीर कुमार ने सभी को अलर्ट रहने व किसी प्रकार की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम को जानकारी देने को कहा।

वन विभाग को मिले पगचिह्न
कपूरपुर गांव निवासी जितेंद्र ङ्क्षसह कस्बा मीरगंज से 28 जनवरी रात करीब 11 बजे दवा लेकर लौट रहे थे। समसपुर क्षेत्र में सडक़ पार करता हुआ एक तेंदुआ दिखाई दिया। जिसे देखते ही वह पहले तो दहशत में आए, जितेन्द्र ने गाड़ी रोककर तेंदुआ का वीडियो बनाया। हालांकि गाड़ी की आवाज व लाइट देखकर तेंदुआ खेतों के रास्ते जंगल की ओर चला गया। गांव पहुंचकर जितेंद्र ने तेंदुआ होने की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए सभी को वीडियो दिखाया। उसने वीडियो दिखाने के साथ ही ग्रामीणों को वीडियो दिया। देखते ही देखते वीडियो इंटनेट मीडिया पर वायरल हो गया। तेंदुआ होने की जानकारी से जहां कपूरपुर गांव समेत आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सूचना पर पहुंचा वन विभाग
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मीरगंज के रेंजर संतोष कुमार मय वन रक्षकों के गांव पहुंचे। ग्रामीणों को साथ जिस जगह तेंदुआ देखे गया था, जाकर टीम व ग्रामीणों के साथ कांङ्क्षबग की। मौके पर तेंदुआ के पग चिन्ह मिलने पर रेंजर ने मामले की जानकारी डीएफओ समीर कुमार को दी। डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि तेंदुआ मानव को देखकर ङ्क्षहसक हो जाता है। ऐसे में उन्होंने तेंदुआ के पकड़े जाने तक सभी से अकेले न निकलकर समूह के रूप में ही खेतों पर जाने, किसी प्रकार की जानकारी होने पर सूचना वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को देने की बात कही है।