बरेली(ब्यूरो)। श्रावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों को किसी प्र्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसेक लिए मंंडे को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण किया। साथ ही आवागमन मार्गो की समस्त व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्यो को व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिए। इस दौरान निगम की टीम साथ में मौजूद रही।

कराएं पैचवर्क
नगर आयुक्त ने सबसे पहले सुभाषनगर स्थित तपेश्वरनाथ मन्दिर का निरीक्षण किया। वहां मौजूद सहायक अभियंता को मंदिर मार्ग पर गड्ढ़ो का पैचवर्क तत्काल रूप से कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मंदिर मार्ग पर स्थित सुभाषनगर पुलिया के पास सफाई कराने के भी निर्देश दिए।

डायवर्ट करें पानी
नगर आयुक्त ने बदायंू रोड पर कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस द्वारा बनाए जा रहे नाले की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नाले की खुदाई से निकाले गये मलबे के ढेर को हटाये जाने एवं कलवट की सफाई के निर्देश दिए। बदायूॅ रोड पर जलभराव की समस्या को देखते हुए निर्देश दिये कि नाले के निर्माण के दौरान नाले के पानी को निरंतर पंप के माध्यम से डायवर्ट कर प्रवाहित किया जाये। जिससे मार्ग पर जलभराव न हो सके। करगैना पुलिया के पास के नाले की सफाई, जहां-जहां नाला का प्रवाह रुक रहा है उन स्थलों पर स्लैब हटाकर मशीन के माध्यम से नाले की तली की सफाई कराई जाए। कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए बदायूॅ रोड मार्ग पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था किए जाने के भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था करें दुरुस्त
मढ़ीनाथ स्थित शिव मन्दिर के मार्ग का निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने गड्ढ़ो के पैचवर्क तथा मन्दिर के मार्गो पर सफाई कराये जाने व अलखनाथ शिव मन्दिर के पास पड़ी पूजा सामग्री को उठाये जाने वाली निर्धारित गाड़ी के माध्यम से हटाये जाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाए। त्रिवटीनाथ शिव मन्दिर का निरीक्षण के दौरान मार्ग की साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जीएम जल कल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।