बरेली(ब्यूरो)। शाही थानांतर्गत ठिरिया कल्याणपुर गांव स्थित गेहूं के खेत में युवक का अद्र्धनग्न अवस्था में क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। काफी देर बाद उसकी पहचान फरीदपुर निवासी मुफीद के रूप में हुई, जो वर्तमान में नगर के इज्जतनगर में रहता था। नौ नवंबर को वह घर से मीरगंज जाने की बात कह कर निकला था, जिसके बाद घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने शहवाज और भूरा को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने हत्या की बात स्वीकारी हैै।

मां ने लिखाई थी गुमशुदगी
मुफीद की मां मुख्तरी बेगम ने बताया कि नौ नवंबर को वह मीरगंज के रइया नगला जाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा। इस पर उन्हें चिंता हुई। उनके अनुसार मुफीद ने जिन साथियों के साथ जाने की बात कही थी, उन्होंने उनके विषय में जानकारी की, लेकिन उसके विषय में कुछ भी पता नहीं चल सका। तीन दिन तक खोजबीन के बाद भी कुछ पता न चलने पर चौथे दिन मुख्तरी ने थाना मीरगंज में उस की गुमशुदगी पंजीकृत करवाई, इस बीच बुधवार की सुबह शाही के ठिरिया कल्याणपुर गांव में भाखड़ा नदी किनारे गेहूं के खेत में अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। उसके गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी और वह क्षत-विक्षत हालत में था। कपड़ों के नाम पर तन पर मात्र एक अंडरवियर ही था। खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसने भी सुना उधर की ओर दौड़ पड़ा। इस दौरान उसकी पहचान मुफीद के रूप में हुई। पता चला कि 13 नवंबर को मीरगंज थाने में उसकी गुमशुदगी लिखी हुई है। इस पर स्थानीय पुलिस ने मीरगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर वहां से भी टीम पहुंच गई। मामला पता चलने पर पुलिस ने उन दो संदिग्धों को उठा लिया, जिनके साथ मुफीद मीरगंज के लिए निकला था। बताते हैं कि दोनों ने घटना स्वीकार कर ली। तीन लोगों के घटना में शामिल होने की बात बताई। पुलिस पूछताछ में जुटी है।

यह रहा मामला
पूछताछ में शहवाज ने बताया कि उस का भाई एनडीपीएस में दिल्ली जेल में बंद है। उसे शक था कि उसकी मुखबिरी मुफीद ने की थी। बस इस के बाद से ही वह मुफीद से रंजिश मान बैठा। उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। नौ नवंबर को वह मीरगंज के रइया नगला में लगे मेले को देखने के बहाने भूरा व एक अन्य युवक के साथ उसे घर से बुला ले गया। गांव के पास नदी किनारे बैठ कर शराब पी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा दूसरी ओर अवैध संबंधों की बात भी सुनने में आ रही है। फिलहाल पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।

बोले अधिकारी

मामले में शहवाज और भूरा नाम के युवकों को हिरासत में लिया गया है। वे लोग मुफीद को नौ नवंबर को मेला देखने के लिए कह कर बुला कर ले गए थे। उन्होंने नदी के किनारे बैठ कर शराब पी। उसके बाद उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। शहवाज का भाई तस्करी के मामले में दिल्ली की जेल में है। उसे शक था कि मुफीद ने उसकी मुखबिरी की है, जिसको लेकर उसने भूरा व एक अन्य के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी। कुछ और भी बिंदु सामने आए हैं। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
-राजकुमार अग्रवाल, सीपी देहात