-कैंट में भुट्टा खाने के दौरान हुआ झगड़ा,

-पुलिस पर सत्ताधारी पार्टी के दवाब में छोड़ने का आरोप

BAREILLY: कैंट थाना अंतर्गत बीएसएनल हेडक्वार्टर के सामने भुट्टा खाने के दौरान राज्य सरकार के एक मंत्री के भतीजे और फौजी पक्ष में झगड़ा हो गया। फौजी व उसके प्रोफेसर दोस्त का आरोप है कि मंत्री के भतीजे ने मौके पर पुलिस बुला ली लेकिन पुलिस सिर्फ उन्हें ही पकड़कर ले गई, जबकि बीजेपी के मंत्री के दवाब के चलते पुलिस ने भतीजे को पकड़ा नहीं। वह इससे इतने आहत हैं कि नौकरी से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं। विवाद की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल के दौरान फौजियों से सीओ सिटी वन कुलदीप कुमार ने बात की। फौजियों ने सीओ के सामने सत्ताधारी पार्टी के दवाब में छोड़ने का आरोप लगाया है।

भुट्टा फेंककर मारा

रजनीश कुमार यादव, आर्मी में पीएम सिक्योरिटी में पोस्टेड हैं। उनके भाई आर्मी कैंट एरिया में रहते हैं। वह भाई के जन्मदिन में शामिल होने आए थे। उनके साथ में दोस्त आरके मिश्रा, भी आए थे। आरके मिश्रा, हल्द्वानी में प्राइवेट इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर हैं। दोनों दोस्त बाइक से बीएसएनएल ऑफिस के सामने भुट्टा खाने निकले थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां बड़ी कार से दो लोग आए। जिसमें से एक खुद को राज्य सरकार में मंत्री का भतीजा बता रहा था। उसने उनसे हटने के लिए कहा तो उन्होंने विरोध किया। इस पर मंत्री के भतीजे ने उसके सिर पर भुट्टा फेंककर मार दिया। जिसके बाद झगड़ा हो गया। मंत्री के भतीजे ने ही फोन कर यूपी 100 बुला ली। पुलिस पहुंची लेकिन उन्हें ही पकड़कर थाना ले गई, जबकि मंत्री के भतीजे ने झगड़ा शुरू किया था। वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।