खचाखच भरा रहा market

फ्राइडे को हुई बारिश भी लोगों को शॉपिंग करने से नहीं रोक सकी। कलश स्थापना और मां दुर्गा की प्रतिमा सजाने के लिए लोगों ने चुनरी, फूल व मोती की माला, मुकुट की खरीदारी की। इस बार मार्केट में चाइना के कपड़े की चुनरी आई है। शॉप ओनर्स ने बताया कि कपड़ा चाइना से आया है पर डिजाइन दिल्ली में तैयार किया गया है। मार्केट में 1,000 रुपए तक की चुनरी अवेलेबल हैं। जबकि  मुकुट मथुरा से मंगाए गए हैं। मार्केट में इतनी भीड़ थी कि व्हीकल्स पार्क करने की जगह तक नहीं थी। वेडनसडे और थर्सडे को मार्केट बंद होने की वजह से फ्राइडे को भीड़ काफी ज्यादा थी।

व्रत में candle night dinner

नवरात्र को लेकर होटल और रेस्टोरेंट्स ने भी खास तैयारी कर रखी है। स्पेशल अट्रैक्शंस में फास्ट रखने वालों के लिए कैंडिल लाइट डिनर से लेकर रेट्रो नाइट तक का अरेंजमेंट है। व्रत की थाली में पनीर की डिश, जीरा आलू, सीताफल, खीरे का रायता, कूट्टू की पूड़ी, लौकी की सब्जी और स्वीट्स शामिल है। जबकि स्नैक्स में कुट्टू की पकौड़ी और फ्राइड आलू चाट का इंतजाम है। कुछ होटल तो ऑर्डर पर आपका मनपसंद मेन्यू तक डिलीवर कर देंगे। होटल और रेस्टोरेंट्स में व्रत के स्नैक्स और थाली के रेट 80 से लेकर 200 रुपए के बीच हैं।

बढ़े कई चीजों के rates

नवरात्र में शुरू होते ही महंगाई ने भी स्पीड पकड़ ली है। नारियल, गोला, बादाम, मखाने के रेट में अच्छा इजाफा हुआ है। नारियल का रेट 20 की जगह 25 रुपए हो गया है। गोला 60-70 रुपए की बजाय 90 से 100 रुपए पर केजी बिक रहा है। वहीं बादाम के रेट 150 रुपए बढ़कर मार्केट में 640 से 680 रुपए पर केजी बिक रहा है।

कलश स्थापना में विशेष सावधानी

पंडित ब्रजेश गौढ़ ने बताया कि कलश स्थापित करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। कलश में जल या गंगाजल भर कर उसमें लौंग, सुपारी, फूल डालकर कलश के मुख पर एक नारियल रखना चाहिए। नारियल को लाल कपड़े में बांधकर कलावे से बांधना चाहिए। कलश के नीचे धान रखकर कलश स्थापित करना शुभ होता है। नवरात्र में अच्छा फल प्राप्त हो इसके लिए कलश के सामने एक अखंड ज्योति जलानी चाहिए। नवरात्र के लास्ट दिन कलश किसी मंदिर या फिर गंगा में प्रवाहित कर देना चाहिए।

पूजा की थाली

पूजा की थाली में लौंग, कपूर, धूप, जायफल, जावित्री, देशी घी, तिल, मेवा पांच, जौ, गोला, चंदन, बतासा, मिश्री या लड्डू, रक्षा, रोली और अक्षत होना चाहिए।

यहां होगी मूर्ति स्थापना

सिटी में नवरात्र 7 जगह सेलिब्रेट किया जाता है। इनमें से कालीबाड़ी रोड नंबर 7, दुर्गाबाड़ी रामपुर गार्डन, बीआई बाजार कैंट, इज्जतनगर स्टेशन काली मंदिर, मनोरंजन सदन, चौपुला स्टेशन और रोड नंबर 4 इज्जतनगर शामिल है।

'पूरे नवरात्र अगियारी करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। अगियारी सुबह करनी चाहिए। कलश के सामने अखंड ज्योति जलाने से भाग्य का उदय होता है.'

पंडित ब्रजेश गौढ़

'फास्ट रखने वाले लोगों के लिए इस बार होटल में स्पेशल थाली तैयार की गई है। थाली के लिए 7 मेन्यू तैयार किए गए हैं.'

दीपक सतपथी, मैनेजर, स्वर्ण टावर

'व्रत को ध्यान में रखकर स्नैक्स और स्पेशल थाली तैयार की गई है। परमानेंट कस्टमर्स को छूट भी दी जाएगी.'

धीरज जौहरी, मैनेजर, बीकानेरी

'सेब और केले की सबसे ज्यादा डिमांड है। सामान्य दिनों की अपेक्षा नवरात्र को लेकर सिर्फ नारियल के दाम बढ़े हैं.'

विकास सक्सेना, फल विक्रेता

'नवरात्र में दुर्गा सप्तशती की पुस्तक की सबसे अधिक मांग है। मुकुट, घाघरा के अलावा फाइबर की मूर्ति भी इस बार कुछ स्पेशल है.'

श्याम, शॉप ओनर, रामा पंसारी

'सबसे ज्यादा बादाम के रेट बढ़े हैं। नवरात्र को लेकर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला है.'

संजय आनंद, शॉप ओनर, सुखसागर ड्राई फ्रूट्स