- लखनऊ से आई ड्रग अधिकारियों की टीम ने पकड़ा, दर्ज कराया मुकदमा

-दो दुकानों से दवाओं के लिए सैंपल

भुता: मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों की दवाइयां बरेली के मेडिकल स्टोर्स पर बिक रही हैं। थर्सडे को लखनऊ से ड्रग सहायक कमिश्नर के नेतृत्व में भुता पहुंची टीम की रेड में मामले का खुलासा हुआ। टीम ने दो मेडिकल स्टोर से दवाओं के सैंपल लिए। वहंीं क्षेत्र के ग्राम दौलपुर मोड़ पर बिना लाइसेंस चल रहे एक मेडिकल स्टोर को पकड़ा। छापे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।

दवाइयों के लिए सैंपल

थर्सडे को लखनऊ से आई एक टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत यादव, आजमगढ़ के डीआईपीसी, सहायक ड्रग कमिश्नर एके जैन के नेतृत्व में ग्राम दौलतपुर मोड़ पर छापेमारी की। इस दौरान बिना लाइसेंस के चल रहे डीपी सिंह के मेडिकल पर छापा मारा। टीम ने यहां से लगभग 20 हजार रुपये की बिना बिल की दवाइयां बरामद की, जिनमें कुछ मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाइयां थी। अधिकारियों ने स्टोर ओनर से मध्यप्रदेश की दवाओं की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की और जानने की कोशिश की किस नेक्सस के जरिए मध्यप्रदेश से सरकारी अस्पताल की दवाओं की अवैध सप्लाई हो रही है। मामले में टीम ने स्टोर के आने डीपी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद कस्बा भुता में गंगवार मेडिकल व जनता मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। वहां सब कुछ ठीक पाया गया। हालांकि, दोनों मेडिकल स्टोर से पांच दवाइयों का सैम्पल लिया गया।

फोटो भी है।