अयूब खां चौराहा के पास प्रसूता को ला रही 108 एम्बुलेंस हुई खराब

दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट कर प्रसूता इलाज को लाई गई फीमेल हॉस्पिटल

<अयूब खां चौराहा के पास प्रसूता को ला रही क्08 एम्बुलेंस हुई खराब

दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट कर प्रसूता इलाज को लाई गई फीमेल हॉस्पिटल

BAREILLY:

BAREILLY:

गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीजों को फौरन हॉस्पिटल तक पहुंचाने वाली 108 इमरजेंसी सर्विस की एक एंबुलेंस सैटरडे को खुद बीच राह बीमार पड़ गई। सैटरडे को एक प्रसूता को इलाज के लिए फीमेल हॉस्पिटल ला रही <गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीजों को फौरन हॉस्पिटल तक पहुंचाने वाली क्08 इमरजेंसी सर्विस की एक एंबुलेंस सैटरडे को खुद बीच राह बीमार पड़ गई। सैटरडे को एक प्रसूता को इलाज के लिए फीमेल हॉस्पिटल ला रही UP41 G 1501 UP41 G 1501 नम्बर की क्08 इमरजेंसी एम्बुलेंस अयूब खां चौराहा के पास खराब हो गई। जांच पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि एम्बुलेंस का एक्सेल टूट गया है। इस पर स्टाफ ने फौरन अपने डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर को कॉल कर एम्बुलेंस खराबी की जानकारी दी तो कोतवाली में खड़ी एक अन्य क्08 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और प्रसूता को उसमें शिफ्ट कर फीमेल हाॅस्पिटल पहुंचाया गया।

ीच राह में दिया धोखा

बीच राह अचानक एम्बुलेंस का खराब हो जाना इमरजेंसी सर्विस में एक चूक माना जा रहा। दरअसल, भमौरा ब्लॉक के गांव बाहनपुर की युवती अंनता उम्र ख्0 साल को भमौरा सीएचसी में ही फ्राइडे को डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद उसे घर भेज दिया गया था। सैटरडे को उसे अचानक उल्टी होने लगी। इस पर परिजनों ने क्08 इमरजेंसी पर कॉल कर उसे फीेमेल हॉस्पिटल दिखाना चाहा, लेकिन बीच राह एम्बुलेंस खराब होने से दिक्कत सामने आ गई। वहीं क्08 इमरजेंसी सर्विस के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि यह एक टेक्निकल दिक्कत थी। अगले फ् मिनट में ही अन्य इमरजेंसी एम्बुलेंस से प्रसूता को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया।