बरेली( ब्यूरो) । पुलिस लाइंस में अतंरजनपदीय टूर्नामेंट का आगाज किया गया। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन आईजी रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने किया। पहले दिन पीलीभीत को हराकर मुरादाबाद ने रविवार को टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। मुरादाबाद के ओपनर बल्लेबाज नितिन कलियर ने जहां अर्धशतकीय पारी से बड़े स्कारे की इबारत लिखी, वहीं कप्तान यशवीर ने 31 रनों के साथ तीन बड़े विकेट चटकाए। नतीजा यह हुआ कि पीलीभीत के बल्लेबाजों की कमर टूट गई और मुरादाबाद की टीम ने 84 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

मुरादाबाद ने 84 रन बनाए
22वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को पुलिस लाइंस मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता में जोन के आठ जनपदों बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल व रामपुर आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच पीलीभीत व मुरादाबाद के बीच खेला गया। टास जीतकर मुरादाबाद के कप्तान यशवीर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपङ्क्षनग जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। 62 रन पर टीम को पहला झटका लगा। 20 ओवर में टीम ने पांच विकेट खोकर 211 रन बनाए। बल्लेबाज नितिन कलियर ने 72 व कपिल आत्री ने 40, कप्तान यशवीर ने 31 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीलीभीत की टीम की शुरुआत हच्ी अच्छी न रही। 21 रन पर टीम को मुरादाबाद के कप्तान यशवीर ने पहला झटका दिया। इसके बाद टीम उबर न पाई। नियमित अंतराल पर टीम विकेट खोती रही, नतीजा यह हुआ कि टीम पूरे ओवर भी न खेल सकी। 19 ओवर में 127 रन बनाकर ही सारे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मुरादाबाद के कप्तान ने तीन विकेट झटके। अर्धशतकीय पारी के लिए नितिन कलियर को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

कमेंट्री ने दर्शकों का मोहा मन
टूर्नामेंट में कमेंट्री ने दर्शकों का मन मोहा। सिपाही ब्रज बिहार व दुष्यंत ङ्क्षसह की जोड़ी ने मैच में कमेंट्री की। मैच के उतार-चढ़ाव को दोनों ने शब्दों के जादू से ऐसा पिरोया कि हर किसी ने दोनों की कमेंट्री की सराहना की। इधर, टूर्नामेंट में एसपी सिटी रङ्क्षवद्र कुमार, सीओ साद मियां खान व अन्य मौजूद रहे। सोमवार को बरेली व संभल तथा रामपुर व बदायूं के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 23 दिसंबर को खिताब के लिए टूर्नामेंट में टीमें आमने-सामने होंगी।