बरेली (ब्यूरो)। वह मासूम हाथ कभी पिता की उंगली पकडक़र चले होंगे। उन हाथों ने कभी पिता के चेहरे पर आई पसीने की बूंदों को अपने नन्हें हाथों से पोंछा होगा। थके-मांदे घर लौटने पर अपने छोटे हाथों से पानी का गिलास पकड़ाया होगा। बाप को उदास देखकर आंखों में आसूं भरे होंगी। एक दिन उसी बाप ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया। उसने अपनी ही बेटी को प्रैग्नेंट कर दिया। जब उसने बेटी के साथ यह कुकर्म किया होगा तो यकीनन धरती मां भी कांपी होगी।

रिश्ते हुए कलंकित
मामला बारादरी थाना इलाके का है। यहां एक गर्भवती लडक़ी ने बताया कि रिश्तों को कलंकित करने वाला उसका अपना पिता है। यह बात पता चलने पर उसकी बड़ी बहन के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने परिवार के दूसरे लोगों से इस बात का जिक्र किया। यकबारगी किसी को भी यकीन नहीं हुआ। लडक़ी ने बताया कि उसका अपना पिता उसके साथ लगातार गंदा काम कर रहा था। वह जब विरोध करती तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता। लडक़ी के प्रैग्नेंट हो जाने के बाद ही इस घटना का पता चल सका। वरना डरी-सहमी बेटी खामोशी से यह जुल्म सहती चली आ रही थी।

पिता हुआ फरार
घर वालों को जब पूरा मामला पता चला तो उन्होंने बारादरी थाने में घटना की शिकायत की। आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जब घर पहुंची तब तक पिता मौके से फरार हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। साथ ही लडक़ी का मेडिकल कराया गया है।

मायके में रहती है मां
पुलिस पूछताछ में लडक़ी ने बताया कि उसकी मां मायके में रहती हैं। वह अपनी बड़ी बहन के साथ पिता के पास रहती है। पिता ने इसी बात का फायदा उठाया और छोटी बेटी को डरा-धमकाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। लडक़ी के गर्भवती होने के बारे में पता चलने पर मां मायके से लौट आई है। उसने बेटी को सहारा दिया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका पति उससे झगड़ा करता था, इसलिए वह मायके में रहती थी। दोनों बेटियां पिता के साथ रह रही थीं। लडक़ी का पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि लडक़ी ने इस घटना की शिकायत पहले भी की थी, लेकिन उस वक्त पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजे में पिता के हौसले बढ़ गए। जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो अब पुलिस भी चेती है और फरार पिता को तलाश कर रही है।

लडक़ी का कहना है कि उसने अपना एबार्शन करा लिया है। उसने यह हबार्शन कहां कराया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसकी मां का पिता के साथ झगड़ा रहता है, इसलिए वह पिछले करीब 20 सालों से मायके में रह रही थी। कुछ माह पहले ही लौटकर आई है। अभी इस मामले में जांच की जा रही है।
हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर, बारादरी