नगर निगम में सड़क निर्माण व मलिन बस्तियों पर खर्च होंगे 61 करोड़

सितम्बर तक खर्च 19.45 करोड़, रिवाइज्ड बजट में बढ़े 10.50 करोड़

BAREILLY:

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले नगर निगम ने शहर में सड़क निर्माण कार्यो पर करोड़ों का बजट खपाने की तैयारी कर ली है। 13 दिसम्बर को हुई निगम की कार्यकारिणी बजट बैठक में बिना चर्चा व आपत्ति के ही सड़क निर्माण व मलिन बस्ती के विकास पर भारी भरकम बजट खर्च करने पर मुहर लग गई। यह फैसला तब लिया गया, जबकि मूल बजट में इन मदों पर 50.44 करोड़ का बजट तय किया गया था। लेकिन सितम्बर तक निगम महज 19.45 करोड़ ही खर्च कर सका। बावजूद इसके रिवाइज्ड बजट में इन मदों पर मूल बजट का 38 फीसद 10.50 करोड़ की रकम बढ़ा दी गई। इनमें मलिन बस्ती पर खर्च होने वाले कुल 4.9 करोड़ के बजट में से सितम्बर तक एक भी रुपया खर्च न किया जा सका है।

38 फीसदी हुआ खर्च

चुनाव आयोग की आरे से प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है। ऐसे में चुनाव को लेकर कभी अधिसूचना भी जारी हो सकती है। इसे देखते हुए नगर निगम में आनन फानन में बजट खपाने का खेल शुरू हो गया है। निगम ने 2016-17 के अपने रिवाइज्ड बजट में सड़क निर्माण व मलिन बस्ती के मद में कुल 61 करोड़ का बजट खर्च करने का फैसला किया है। जिसमें स्टेट फाइनेंस कमीशन मद में सड़क निर्माण पर कुल 33 करोड़, अवस्थापना निधि में सड़क निर्माण पर 8 करोड़, 13वें व 14वें फाइनेंस कमीशन मद में सड़क निर्माण पर 15 करोड़ और मलिन बस्ती पर कुल 4.9 करोड़ का बजट खर्च होना है।

---------------------

सड़क निर्माण पर खर्च रुपए में

मद 2015 का बजट 2016 मूल बजट सितम्बर तक खर्च बढ़ोतरी कुल बजट

एसएफसी 39.87 करोड़ 28 करोड़ 17.78 करोड़ 5 करोड़ 33 करोड़

अवस्थापना 6.13 करोड़ 4 करोड़ 73.82 लाख 4 करोड़ 8 करोड़

एफएफसी 12.31 करोड़ 13.87 करोड़ 93.53 लाख 1.12 करोड़ 15 करोड़

मलिन बस्ती 3.32 करोड़ 4.57 करोड़ जीरो 32.50 लाख 4.9 करोड़

----------------------------------