-हत्या में प्रयुक्त बंदूक को पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा

बरेली : किला के स्वालेनगर में बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार रिटायर्ड दारोगा अंसार खां और उसके बेटे आमिर को किला पुलिस ने रविवार को दोनों को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। जिससे यह साफ हो सके कि गोली इसी बंदूक से चली है कि नहीं। वही फरार तीसरे आरोपित सरफराज की तलाश में किला पुलिस की टीम दबिश दे रही है लेकिन पुलिस को उसका ठिकाना पता नहीं चल सका। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है। जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है।

बता दें कि किला के कटघर निवासी हिना ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की थी कि उसके पति की प्रॉपटी विवाद में ससुर अंसार खां व देवर आमिर और सरफराज ने 11 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी है। उसने बताया था कि जब वह किचन में थी तो गोली चलने की आवाज आयी थी। जिसके बाद वह बाहर आई तो पति खून से लथपथ पड़े थे। ससुर ने आननफानन में पति के शव को कुछ ही घन्टे में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। छह दिन पहले हिना की शिकायत पर एसएसपी ने कब्र खुदवा कर शव का पोस्टमार्टम और एक्सरे कराया जिसमें गोली लगने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपित रिटायर्ड दारोगा और उसके दो बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा और बेटे आमिर को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया।