-ट्रेजरी के बाबू के कम्प्यूटर से एक ही समय में चल रहे थे दो आईपी एड्रेस

-बाबू के जबाव देने के बाद एनआईसी से मुजफ्फरपुर डीएम को भेजी रिपोर्ट

BAREILLY: मुजफ्फरपुर बिहार के डीएम का बरेली कलेक्ट्रेट से ईमेल हैक मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस ट्रेजरी बाबू के कम्प्यूटर से ईमेल ओपन होना पाया गया, उस कंप्यूटर पर एक ही समय में दो आईपी एड्रेस चल रहे थे। ट्रेजरी के बाबू मोहम्मद अखलाक ने जबाव दे दिया है जिसमें भी इसे टेक्निकल फाल्ट होने का जिक्र लिखा है। एनआईसी बरेली से मुजफ्फरपुर के डीएम को ट्रेजरी के बाबू के जबाव के साथ रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही ट्रेजरी में अन्य आईपी एड्रेस ओपन करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं मुजफ्फरपुर के डीएम का कहना है कि ईमेल दूसरी जगह ओपन होना गंभीर है। इसलिए रिपोर्ट मांगी है।

3 बजकर 50 मिनट पर इर्मेल ओपन

बता दें कि 20 जुलाई को मुजफ्फरपुर के डीएम की ईमेल आईडी को 10.36.145.46 आईपी एड्रेस से 3 बजकर 50 मिनट पर ओपन किया गया था। डीएम मुजफ्फरपुर ने जब डिटेल निकलवायी तो पता चला था कि आईपी एड्रेस बरेली एनआईसी को जारी है। इस पर उन्होंने बरेली एनआईसी से रिपोर्ट मांगी थी। जब बरेली एनआईसी ने जांच की थी तो पता चला था कि ट्रेजरी के बाबू मोहम्मद अखलाक के कम्प्यूटर से आईपी एड्रेस ओपन किया गया था। जबकि उन्हें 10.36.145.26 आईपी एड्रेस एनआईसी से जारी किया गया था। एनआईसी ने जब पूरे मामले की गंभीरता से जांच की तो पता चला कि ट्रेजरी के बाबू के कम्प्यूटर से 3 बजकर 50 मिनट पर ही दोनों आईपी एड्रेस ओपन किए गए हैं। एक ही समय में एक कम्प्यूटर पर दो आईपी एड्रेस कैसे खुले, इससे कहीं न कहीं कोई फाल्ट हुआ है। ट्रेजरी बाबू ने भी इसी फाल्ट को अपने जबाव में लिखा है और उन्होंने ईमेल ओपन करने से भी साफ इनकार किया है।

बरेली एनआईसी से ईमेल ओपन की गई थी। ईमेल ओपन होना गंभीर मामला है। बरेली एनआईसी से रिपोर्ट मांगी गई है।

धर्मेद्र सिंह, डीएम मुजफ्फरपुर बिहार