बरेली (ब्यूरो)। रामगंगा और ग्रेटर बरेली के बाद बीडीए अब नाथ धाम टाउनशिप बसाने जा रहा है। बदायूं रोड पर बसाए जाने वाली इस टाउनशिप के लिए डिमांड सर्वे भी पूरा हो चुका है। बीडीए की ओर से कराए गए डिमांड सर्वे में छह हजार लोगों ने प्रतिभाग किया। सर्वे में प्रतिभाग करने के लिए फॉर्म की कीमत एक हजार रुपए रखी गई थी। इसमें छह हजार लोग टाउनशिप में प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन कर चुके हैं। बीडीए की ओर से डवलप की जाने वाली नाथ धाम टाउनशिप में सभी आधुनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इतना ही नहीं प्रदेश में बीडीए के पास खुद का लैंड बैंक भी है।

मांगे गए थे आवेदन
बीडीए की तरफ से बदायूं रोड पर रामगंगा नदी के निकट 250 हेक्टेयर में नाथधाम के नाम से नई टाउनशिप बनेगी। इसमें 72 से 200 वर्गमीटर तक के भूखंड मिलेंगे। भूखंड लेने के लिए पांच जनवरी से पांच फरवरी तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की सफलता के बाद बीडीए ने इस टाउनशिप का खाका तैयार किया है।

40 मीटर की होंगी रोड
नई टाउनशिप में 35-40 मीटर चौड़ी सडक़ें होंगी। टाउनशिप के पास प्रस्तावित रामगंगा रिवर फ्र ंट भी इसके आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा। सेंट्रल पार्क, नेबरहुड पार्क, आउटडोर व इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, कन्वेंशन सेंटर बनेंगे। प्रत्येक चौराहे पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स प्रस्तावित हैं।

21 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर
टाउनशिप में 20 सेक्टर्स होंगे। आवासीय भूखंड 21 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। प्रत्येक सेक्टर में भूखंडों की नीलामी होगी। पहले चरण में चार श्रेणियों के प्लॉट निकाले गए हैं। इसमें 50, 72, 112, 162 और 200 वर्ग मीटर के भूखंड हैं।

एक्सपर्ट ने बनाया प्लान
टाउनशिप में नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, स्कूल के लिए भूखंड भी दिए जाएंगे। प्रत्येक सेक्टर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ स्कूल और अस्पताल की सुविधा होगी। सीवर सिस्टम विकसित किया जाएगा। बीडीए ने टाउनशिप विशेषज्ञों की मदद से साइट प्लान बनाया है। इसमें फ्यूचर को देखते हुए खास तरह की सुविधाओं भी ध्यान रखा गया है। इस नाथ धाम कॉलोनी में कोई अतिक्रमण न हो सके, इसके लिए कॉलोनी में सभी चौराहों पर शॉपिंग कांप्लेक्स बनाए जाएंगे। इन शापिंग कांप्लेक्स बनाए जाने का मकसद है कि कॉलोनी में मनमाने ढंग से कोई अतिक्रमण नहीं होने पाए।

अपना है लैंड बैंक
बीडीए के अफसरों की मानें तो प्राधिकरण के पास खुद का लैंड बैंक है। इस तरह का यूपी में किसी भी प्राधिकरण के पास अपना लैंड बैंक नहीं है। हालांकि जिम्मेदार भी बीडीए की एक से अच्छी एक योजना ला रहे हैं, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं।


बीडीए नाथ धाम कॉलोनी को डवलप करने जा रहा है। इसके लिए तैयारी चल रही है। डिमांड सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। इसके बाद अब इस कॉलोनी को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
-योगेंद्र सिंह, बीडीए सचिव