- दोपहर साढ़े तीन बजे लोगों ने नवजात की आवाज सुनकर पुलिस को दी सूचना

बरेली:

शहर के डेलापीर मंडी के अंदर करीब नौ माह की नवजात को कोई कूड़े के ढेर में छोड़ गया। नवजात के रोने की आवाज जब वहां काम करने वाले लोगों के कान तक पहुंची तो उन्होंने आस-पास देखा, कूड़े के ढेर में एक कपड़े में लिपटी हुई नवजात पड़ी थी। जिसे देखकर वह दंग रह गए। आनन फानन में लोगों को सूचना देने के साथ 112 पर कॉल की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चाइल्ड लाइन को कॉल की गई लेकिन सूचना के बाद भी चाइल्ड लाइन टीम कुछ देरी से पहुंची। हालांकि इस दौरान आशीष दीक्षित, नितिन पाण्डेय और युसूफ, राघव ने नवजात को दूध भी लाकर पिलाया।

डीएम को कॉल के बाद एक्शन

डेलीपीर मंडी के अंदर कूड़े के ढेर में जहां पर सड़ी गली सब्जी व्यापारी फेंकते थे, उसी ढेर में कोई कपड़े में लपेट कर मासूम को छोड़ गया। नवजात को रोते देख वहां पर अन्य लोग भी पहुंच गए और नवजात को कूड़े से उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चाइल्ड लाइन को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक टीम नहीं पहुंची तो डीएम के लैंड लाइन नम्बर पर सूचना दी गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन टीम मेंबर मौके पर पहुंचे और बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया।