फैशन जगत को बदनाम करते हैं लोग

उन्होंने बताया वह फैशन जगत में भी पूरी तरह सक्रि य हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन लोगों को फैशन जगत में एंट्री नहीं मिलती है वह उसे बदनाम करते हैं। उन्होंने बताया अपने छोटे से कॅरियर उन्होंने सभी डिफरेंट मूड की फिल्मों में काम किया है। वह फिल्म जगत में लंबी पारी खेलने के लिए इसे ही सबसे जरूरी मानती हैं। उन्होंने कहा प्रेजेंट टाइम में बैनर से ज्यादा फिल्म की स्टोरी मायने रखती है। वह इसे देखकर ही फिल्म साइन करती हैं। आने वाले फिल्म दिस वीकेंड में वह स्टंट करती भी नजर आएंगी।

मेले में रहीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

सैटरडे से सिटी में महान दीवाली मेला शुरू हुआ। मेले का इनॉग्रेशन डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया और कल्चरल इवेंट्स का इनॉग्रेशन एसपी सिटी शिव सागर सिंह ने किया। गेस्ट्स ने मेले के स्टॉल्स भी देखे। यहां डिफरेंट थीम्स के स्टॉल्स लगाए गए हैं। मेले में एजुकेशन, ईटेबल्स, नशा उन्मूलन, लगेज, कार, गेम्स आदि के स्टॉल लगे हैं। वहीं स्टेज पर बेबी शो का आयोजन हुआ और डांस ट्रूप्स ने परफार्मेंस दी। मेले का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन फिल्म एक्ट्रेस सयाली भगत का शो रहा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk